गायक में कौनसी संधि है?


गायक में कौनसी संधि है? जानने से पूर्व यह जानना ज़रूरी है कि संधि क्या होता है? जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाते हैं उसे संधि कहते हैं। अगर इसे दूसरे शब्द में बताया जाए तो जब दो शब्द आपस में मिलकर कोई तीसरा शब्द बनाते हैं तब जो परिवर्तन होता है उसे संधि कहते हैं।

गायक में कौनसी संधि है?

गायक में अयादि संधि है। ‘गायक’ का अर्थ ‘गानेवाला या गवैया’ होता है। इसका उचित संधि विच्छेद ‘गै + अक’ होता है। ए, ऐ और ओ औ से परे किसी भी स्वर के होने पर क्रमशः अय्, आय्, अव् और आव् हो जाता है, इसे अयादि संधि कहते हैं । इसके उदाहरण निम्नलिखित पंक्तियों में है :-

पो + अन = पवन

नौ + इक = नाविक

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment