घर में खटमल क्यों होते हैं

घर में खटमल क्यों होते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अगर आप घर में हो रहें खटमलो से परेशान है और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस लेख में खटमल से बचने के उपाय दिए गये हैं साथ ही यह भी बताया गया है कि घर में खटमल क्यों होते हैं?

घर में खटमल क्यों होते हैं?

खटमल एक प्रकार के कीड़ो की प्रजाति है जो दीवारों की दरारों में तथा कुर्सी, सोफें, पलंग आदि जगह पाए जाते हैं तथा सफाई न होने के कारण आसानी से अपनी संख्या में वृद्धि कर सकते हैं। यह अत्यधिक मात्रा में अंडे देते हैं जिस कारण कुछ ही दिनों में इनकी संख्या बहुत अधिक बढ़ सकती है। घरो में खटमल का होना आपको बहुत भारी पड़ सकता है क्योकि यह आपकी रातों की नींद को खराब कर सकते हैं तथा खुजली जैसी समस्या का कारण बन सकते हैं।

घर में खटमल होने का मुख्य कारण है साफ़-सफाई का न होना तथा कई दिनों तक बिस्तरों को धुप न दिखाना। फर्नीचर, पलंग आदि की साफ-सफाई न होने के कारण खटमल आसानी से फलने फूलने लगते हैं।

खटमलो से होने वाले नुकसान

  • खटमल से सबसे बड़ा खतरा यह होता है कि यह आपकी रातों की नींद खराब करते हैं, अगर आपके बिस्तर में खटमल हो जाएँ तो यह हर थोड़े-थोड़े समय में आपको काटते रहते हैं जिस कारण आपनी नींद डिस्टर्ब हो सकती है।
  • खटमल के काटने पर किसी प्रकार की बड़ी बीमारी नहीं होती है पर शरीर पर हल्के लाल निशान हो सकते हैं।
  • खटमल के काटने पर तीव्र जलन तथा खुजली होती हैं जिस कारण आप परेशान हो सकते हैं।
  • नींद पूरी न होने के कारण आपका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

खटमल से बचने के उपाय

  • घर के कोनों की सफाई करना चाहिए।
  • कपड़े, चादर, बिस्तर समय समय पर धोते रहें तथा वक्त के साथ उन्हें बदलते रहें।
  • घर में फिटकरी या नमक का पोंछा लगाएं।
  • दीवारों के कोनो में तथा दरारों में कीटनाशक का छिटकाव करें, लगभग 1 या 2 हफ्तों तक।
  • घर को जितना हो सके कैमिकल से सैनिटाइज करें।
  • नीम की पत्तियों को लेकर उन्हें 10-15 मिनट तक उबालें और इस पानी से पूरे घर में पोछा लगाएं।
  • लैवेंडर ऑयल की बदबू से खटमल खत्म हो सकते हैं।

आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी और दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोग होगी। अगर आपको लगता है कि आपके किसी दोस्त को इस जानकारी की जरूरत है तो इसे जरुर शेयर करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment