Work From Home Tips 2023 : अगर आप एक गृहणी है और आप काम करना चाहती है, पर किन्ही कारणों से आप घर से बाहर जा कर काम नही कर सकती हैं, तो आप जरुर ऐसे कामों की तलाश कर रही होंगी जो घर पर से ही किये जा सकते हैं तथा उनसे अच्छी कमाई हो सकती है। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, वर्तमान समय में पैसे का अत्यधिक महत्व है पति-पत्नी मिल कर घर चलाते हैं जिसमे जॉब पर जाना, या किसी प्रकार का व्यापार करना शामिल है।
आम परिवार में पति-पत्नी दोनों ही काम करते हैं क्योकि महंगाई अत्यधिक बढ़ चुकी है और कुछ महिलाओं का सपना भी होता है कि वो भी अपने परिवार के लिए कुछ करें, केवल घर के काम देखना उनके जीवन का उद्देश्य नही होता है, वे आर्थिक रूप से भी अपने परिवार की सहायता करने की कोशिश करती है। पहले के समय में महिलाऐं केवल घर के काम ही देखती थी पर जैसे-जैसे समय बदला है, आज हर क्षेत्र में महिलाओ को काम करते हुए देखा जा सकता है, यह महिलाएं कड़ी मेहनत कर अपना और परिवार वालो का नाम तो रौशन कर ही रही है साथ ही देश का नाम भी रौशन कर रही है। अगर आप घर से काम करने के लिए सुझाव की तलाश में हैं तो यहाँ नीचे आपको बहुत से ऐसे बिंदु पढ़ने के लिए मिल जाएँगे जो आपको Work From Home करने में या एक अच्छा सा काम तलाशने में मदद कर सकते हैं।
घर से काम करने के लिए सुझाव
बहुत से कार्य है जो घर पर से आसानी से किये जा सकते हैं, ऐसे कामो का फायदा यह होता है कि आप घर पर भी समय दे सकते हैं और पैसे भी कमा सकता है, यह थोड़ा जटिल हो सकता है पर इसमें आपको एक जॉब की तुलना में अधिक स्वतंत्रता मिल सकती है, आप अपने अनुसार कार्य के लिए समय निश्चित कर सकते हैं और आप पर किस प्रकार का अतिरिक्त दबाव भी नही होता है।
क्या काम कर सकते हैं?
राइटिंग – Writing
आज कल बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है जो आपको राइटिंग के लिए पैसे दे सकते हैं, आपको पर वर्ड या पर आर्टिकल के अनुसार पैसे मिल सकते हैं तथा आप अपने अनुसार समय निकल कर, घर के सारे जरुरी काम पूर्ण करने के बाद इसे कर सकते हैं। इसमें 20000 महिना तक अर्निग हो सकती हैं पर आपको एक अच्छी टाइपिंग स्पीड की जरूरत होगी तथा इंग्लिश का भी नॉलेज जरुरी है।
होम बेस्ड ट्यूशन – Home Based Tuition
अगर आप ट्यूशन लेने में रुचि रखती है और आपको इसका थोड़ा बहुत अनुभव भी है, तो आप अपनी रुचि के अनुसार छोटे बच्चो को ट्यूशन दे कर अच्छी कमाई कर सकती है, ट्यूशन के लिए आपको अपने एरिया के बच्चो के स्कूल के टाइम के अनुसार अपने ट्यूशन क्लासेस का टाइम निर्धारित करना होगा और लोगो तक यह जानकारी पहचानी होगी की आप ट्यूशन देने का काम करती है। इस काम में आप एक निश्चित समय के लिए व्यस्त रह सकते हैं पर इसे आप अपने घर पर से ही कर सकते हैं।
टिकट बुकिंग – Ticket Booking
टिकट बुकिंग करने का काम एक आसान काम है जिसे आप आसानी से सिख सकते हैं तथा अपने घर पर एक छोटा ऑफिस बना कर भी इस काम को शुरू कर सकते हैं, इस काम में अच्छी कमाई हो सकती है पर आपको अधिकतर समय अपने ऑफिस में ही देना होगा। आप अपने समय एक अनुसार ऑफिस का टाइम रख सकते हैं जैसे की घर के सारे काम कर लेने के बाद, यह एक गृहिणी के अनुसार अत्यधिक उचित कार्य नही है क्योकि इसमें आपको ज्यादा समय देना पड़ सकता है पर यह विकल्प है। इस काम को आप बिना ऑफिस ओपन किये भी कर सकती है पर उसके ज्यादा अर्निग की सम्भावना नही है।
टिफिन सर्विस बिजनेस – Tiffin Service Business
टिफिन सर्विस बिजनेस आज की तारीक में सबसे अच्छा बिज़नस है, इसके लिए आपको डिलेवरी बॉय हायर करना होंगे और आर्डर ले कर टिफिन तैयार करना होंगे। ऐसा करने से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं साथ ही आपके घर के काम भी कर सकते हैं और इसे घर पर से भी आसानी से किया जा सकता है। इस काम को प्रारम्भ करने के लिए आपको मार्केटिंग भी करना पड़ सकती है इसके लिए आप सोशल मीडिया, मोबाइल कॉल्स, होर्डिंग का उपयोग कर सकती है और अन्य महिलाओं को भी हायर कर सकती हैं।
फ्रीलांसिंग – Freelancing
फ्रीलांसिंग में आप ऑनलाइन काम करते हैं, जिसमे आपको डिजिटल फिल्ड का अनुभव होना जरुरी है तथा कुछ कामो में आपको कुछ कोर्स भी करना पड़ सकते हैं जैसे Web development, Coding आदि। फ्रीलांसिंग में Content Writing, SEO, Video And Animation, Graphics And Design आदि काम आते हैं।
योग या डांस क्लासेस – Yoga Or Dance Classes
अगर आपके घर पर एक हॉल है और आप योग या डांस में रुचि रखती है तो आप इस हॉल में योग या डांस क्लासेस स्टार्ट कर सकती है, इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा समय निकालना पड़ सकता है क्योकि इस काम को आप फ्री टाइम में नही कर सकती है बल्कि आपको इसके लिए समय निकालना होगा, साथ ही आपको अनुभव और एक सकारात्मक विचारो के साथ अच्छे इंस्ट्रक्टर बनने की जरुर भी होगी।
बिज़नस के ख़ास सुझाव
किसी भी Business को शुरू करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है, वरना आपके समय तथा पैसे दोनों का नुकसान हो सकता है। आगे आप जानेंगे कि घर से किसी भी प्रकार का बिज़नस शुरू करने से पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होता है ताकि नुकसान होने का जोखिम कम हो सके और आप हर महीने अच्छी अर्निग कर सकें।
सही बिज़नस चुने – Choose The Right Business
किसी भी प्रकार के बिज़नस को चुनते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे आपके एरिया में यह व्यापार चलेगा कि नही, आपको इस व्यापार के बारें कितना कुछ पता हैं, इस काम में आपकी रुचि है या नही आदि। इसलिए एक सही बिज़नस को चुनने से पहले अत्यधिक विचार करें, अपनों की सलाह ले, जिसके बाद ही किसी काम को शुरू करें, वरना आपको नुकसान भी हो सकता है।
बाज़ार का विश्लेषण है जरुरी – Market Analysis Is Essential
आप जिस भी काम को शुरू करने वाले हो आपको सबसे पहले उस काम का विश्लेषण करना होगा क्योकि अगर बाज़ार में उस व्यापार की अगर ज्यादा जरूत नही है या फिर उस व्यापार में ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो तो उसे न करें, यह सब जानकरी जुटाने के लिए आपको बाज़ार का विश्लेषण करना होगा, अगर हम बाज़ार का विश्लेषण करें बिना ही व्यापार प्रारम्भ करने की सोचते हैं ऐसा करने से उस व्यापार के जल्दी बंद होने की सम्भावना रहती है।
पैसे जुटाएं – Fund For Business
किसी भी काम को शुरू करने के लिए आपको Capital की जरूरत होगी, इसीलिए अपनी आर्थिक क्षमता के आधार पर ही व्यापार प्रारम्भ करे ताकि आपको कम से कम नुकसान हो, लोन भी एक विकल्प है पर ज्यादा बड़ा लोन न ले अगर व्यापार में Loss हो जाता है तो आपको बड़ा लोन चुकाने में समस्या आ सकती है, जैसे जैसे व्यापार में सफलता मिलती रहे उसी आधार पर लोन ले कर अपने व्यापार को बढाने की कोशिश करे, एकाकेक बड़ा लोन ना ले यह खतरनाक हो सकता है।
मार्केटिंग – Marketing
जितने अधिक लोगो को आपके व्यापार के बारें में पता होता है उतना अधिक मुनाफा होने की सम्भावना रहती है, इसीलिए मार्केटिंग बहुत जरुरी है, आज के समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग का चलन है आप भी Instagram, Facebook, Whatsapp आदि की मदद ले कर अपने बिज़नस की मार्केटिंग कर सकते हैं, या फिर बहुत सी ऐसे मार्केटिंग कम्पनीज़ है जो आपकी सहायता कर सकती हैं वह इसके लिए चार्ज करती है जो अलग अलग कम्पनी में अलग अलग होता है।
FAQs
पैकिंग का काम, टिफिन सर्विस बिजनेस, ब्लॉग शुरू करें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –