गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं?


आज का प्रश्न है कि गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं?

गोवा से केरल जाते समय रास्ते में कितनी सुरंगे हैं?

गोवा से केरल तक के रास्ते में 92 सुरंगें आती है, इस दोनों राज्यों के बीच कई पहाड़िया, जलमार्ग आते हैं जिस कारण यहा इतनी अधिक सुरंगे है। इन सुरंगों को सुखद परिवहन के लिए बनाया गया है ताकि लोगो का समय भी बच सके और दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सकें। सुरंगो का काम यातायात को बाधा मुक्त करना है। सुरंगे जमीन के अंदर से हो कर गुजरती है जिस कारण अतिरिक्त स्थान प्राप्त हो जाता है और यह जमीनी जीवन या परिवहन जैसी गतिविधियों को बाधित नहीं करती है। गोवा से केरल की दुरी 761.8 km है यह 12 घंटे का सफर है जिसमे आपको बहुत सी सुरंगे देखने को मिल जाएगी। गोवा और केरल दोनों ही पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है यहा दूर दूर से लोग घुमने के लिए आते हैं । इन जगहों पर ठण्ड के समय ज्यादा भीड़ रहती है लोग दिसम्बर तथा जनवरी में यहा ज्यादा आते हैं।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –


0Shares

Leave a Comment