गोल्ड डिगर मीनिंग इन हिंदी

गोल्ड डिगर मीनिंग इन हिंदी – Gold digger meaning in Hindi

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज के समय में बहुत से ऐसे शब्द चलन में आ जाते हैं जिनके बारें में लोगों को पता ही नहीं होता है, और वह इतने ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं कि TV Shows से लेकर वास्तविक जीवन में उनका उपयोग कई तरह से किया जाता है। वर्तमान में एक शब्द काफी सुनने को मिल रहा है जो है गोल्ड डिगर। गोल्ड डिगर शब्द फिल्मों में टीवी शो में और रियल लाइफ में भी सुनें को मिल जाता है पर आखिर इस शब्द का अर्थ क्या होता है? आइये जानते हैं गोल्ड डिगर का अर्थ क्या होता है? (गोल्ड डिगर मीनिंग इन हिंदी)

गोल्ड डिगर मीनिंग इन हिंदी

Gold digger meaning in Hindi : गोल्ड डिगर शब्द का उपयोग सबसे पहले 20वी सदी में किया गया था, इस शब्द का उपयोग उन महिलाओं के लिए किया जाता है जो पैसो के लिए किसी के साथ रिलेशन में आती है या फिर उनसे शादी तक कर लेती है। वह लड़के की उम्र, पेशा कुछ नहीं देखती हैं केवल पैसो के लालच में उसके साथ रहती है।

Gold का अर्थ होता है सोना तथा Digger का अर्थ होता है खोदने वाला, इस आधार पर Gold Digger शब्द बनाया गया है। गोल्ड डिगर महिलाएं अमीरों के साथ रिलेशन में रहती है और उनके पैसो पर ऐश करती है। आज एक समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस और कई फेमस हस्तियाँ भी और अधिक पैसो के लालच में ऐसा करती नज़र आती है।

Oxford Dictionary में Gold Digger का अर्थ

Oxford Dictionary में गोल्ड डिगर का मतलब खुले तौर पर यही बताया गया है कि “a person who enters a relationship with somebody in order to get money from them.” यानिकी एक व्यक्ति जो किसी से धन प्राप्त करने के लिए उसके साथ संबंध बनाता है।

अन्य लेख –

0Shares

Leave a Comment