गुब्बारे बच्चो को काफी पसंद होते हैं और खास कर ऐसे गुब्बारे जिनमे गैस भरी होती हैं और वह आसमान की और उड़ते हैं। रंगबिरंगे और अलग-अलग आकार के यह गुब्बारे काफी आकर्षक हो सकते हैं। इन गुब्बारों को देखकर आपके मन यह सवाल आ सकता है कि गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है जिस कारण यह नीचे गिरने की जगह ऊपर की और उड़ने लगते हैं। तो आइये जानते हैं इस बारें में –
गुब्बारे में कौन सी गैस भरी जाती है?
गुब्बारों में हीलियम व हाइड्रोजन गैस भरी जाती है यह गैस हल्की होती है जिस कारण ऊपर की और उठती है और गुब्बारों में भरी जाने के कारण यह गिब्बरो को भी ऊपर की और ले जाती है। पर आज के समय में कुछ लोग कैल्शियम कार्बाइड से बनने वाली सस्ती गैस एसीटीलीन का प्रयोग करने लगे हैं क्योकि यह सस्ती होती है। पर ज्वलनशील होने के कारण यह काफी खतरनाक हो सकती हैं।
हम आकाश में कई बार विज्ञापन के लिए लगाएं गये बड़े बड़े गुब्बारे भी देखते हैं जिनका उपयोग आसानी से विज्ञापन करने के लिए किया जाता है। और कई बार जगह की जानकारी के लिए और लोग आसानी से वहां पहुच सकें इस लिए भी गैस से भरे गुब्बारों का उपयोग किया जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –