भारत का सबसे मुख्य त्यौहार दीपावली आने वाला है, इस दिन हर घर पर दीपक लगाएं जाते हैं, तथा भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन हर कोई काफी खुश होता है तथा इस त्यौहार को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन पटाखे फोड़े जाते हैं, दीपक जलाएं जाते हैं, घरों को सजाया जाता है तथा मिठाई और पकवान बाटे जाते हैं। इस अवसर पर आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। यदि आप अपने परिजनों को इस त्यौहार की बधाई देना चाहते हैं तो यहाँ आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, दीपावली की बधाई संदेश, Happy Diwali Quotes in Hindi, Happy Diwali Wishes 2023 मिल जाएँगे।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

हर घर में हो रोशनी,
न हो किसी के घर में सूनी दिवाली,
हर घर में आएं खुशियां,
हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली…
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं….
दिए की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
रौशनी से घर आपका जगमगाए,
इस दीवाली आपके घर खुशियां अपार आएं .
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली
चौदह वर्ष के वनवास को पूरा कर
राम लला के अयोध्या लौटने के
उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले
दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
खुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
टिम टिम करते तारे जैसे,
घर-घर जलते दीपक ऐसे,
डरकर भाग गया अंधियारा,
आया एक नया उजियारा..
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
दीपावली की बधाई संदेश
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आए यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
अच्छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,
दीपावली के पावन पर्व पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रौशन हो
ऐसी आये झूम के दीवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
परिवार के सदस्यों के लिए हैप्पी दिवाली 2023 की शुभकामनाएं
साथ में कितनी खुशियां लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको दीवाली की बधाई.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंज से आसमान रौशन हो,
ऐसे झूम के आए ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।
दिये की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, मां लक्ष्मी का,
इस दीपावली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Diwali Quotes in Hindi
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए,
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझड़ियां उनकी याद लाए,
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!

प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बधाइयां!
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
सोने का रथ, चांदी की पालकी,
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं,
देने आपको और आपको परिवार को,
दिवाली की बधाई।
Happy Diwali Quotes Shayari
श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।
शुभ दीपावली।।
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
धेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आंखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
Special Happy Diwali Wishes
आया-आया दिवाली का त्योहार लाया
संग अपने खुशियों की सौगात लाया
दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे।
धन की बरसात हो, मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो, उन्नति का ताज हो.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें।
शुभ दीपावली!
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।
Happy Diwali Quotes In Hindi
दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटाएं,
मिठाइयां खाएं,
पटाखे चलाएं और
दीपों के इस त्योहार को मनाएं…
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
अपने कभी खुलकर वार नहीं करते;
हम वो किंग हैं
जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए
दिवाली के दिन का इंतजार नहीं करते।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali Quotes 2023
सबको दीवाली की शुभकामनाएं
हमारी ओर से आपको लाखों दुआएं,
हर दिन हो आपका यादगार
आपको मिले अपनी खुशियों का संसार.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ।।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
दीपावली पर बधाई सन्देश
कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है
चारों ओर छाई खुशहाली है
आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व
आज छोटी दिवाली है
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
दीपावली पर शुभकामना संदेश
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी आप यूं ही दीये की तरह जगमगाते रहें…
दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार,
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।
इस दिवाली जलाना हजारों दीये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले हमारी दोस्ती के लिए।
शुभ दिवाली
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
अन्य लेख –