हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी

हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी – Happy Friendship Day Shayari

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

दोस्तों को जिन्दगी का वो हिस्सा मान गया है जिनके बिना जीवन का आनंद नहीं लिया जा सकता है, यह हर दुःख सुख में साथ रहते हैं और आणि मुसीबत का मिल सामना करते हैं और कई बार तो वह जान तक दाव पर लगा देते हैं इसके लिए दोस्ती को हर रिश्ते से बड़ा माना गया है। इस साल यानिकी 2023 में फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को आ रहा है यदि आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी, Happy Friendship Day Shayari, Friendship Day Sms, Friendship Day Wishes शेयर करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको यह मिल जाएंगी।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सबकुछ कबूल है।

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.!!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।

National Best Friends Day
National Best Friends Day
ना रहे कोई गिला-शिकवा इतनी वफा देंगे,
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगें,
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम,
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे।

बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त कुछ पल की नहीं यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे

ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती।

दोस्त, आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।

Happy Friendship Day Shayari

आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।

कोई कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं।

होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे।

Best Friendship Day Shayari
Best Friendship Day Shayari
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है
रूठ भी गए तो हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.!!
Happy Friendship Day

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है यह तो दिलों का वह खूबसूरत एहसास है जिसके दम से रोशन यह सारी कायनात है!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।

फूलों की वादी में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आंगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा।

तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।

क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं, जहाँ कुछ लिखा नहीं होता..
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे पर शायरी

गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं।

सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,
मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
तभी जब दुनिया में कम ना हो।

तू बता और क्या मैं मंगू
मेरे रब से भला
दुआ काबुल हो गयी मेरी
दोस्त ,जब से तू मुझे मिला
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती यही तो हमारी जिंदगी भर की कमाई है!
Happy Friendship Day

ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा यार आए तो जम के बरस,
पहल न बरस कि वो आ ना सके,
फिर इतना बरस कि वो जा ना सके।

Friendship Day 2023
Friendship Day 2023
वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना,
पल-पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना,
दोस्त होंगे आपके हजार पर हम भी उनमे से एक है,
इतना याद कर लेना।

है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर
हम खुदा को बहुत खुसनसीब मानते हैं

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई
प्यार में तो बस नाम के वादे थे
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई

ऐ दोस्त जिंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना,
दिल की कोई भी बात हमसे कभी मत छुपाना,
साथ चलना मेरे तुम सुख दुःख में,
भटक जाऊं मैं जो कभी सही रास्ता दिखलाना।

कशिश भी है एक अलग खूमार भी है,
तेरे मेरे दरमियां दोस्ती है और प्यार भी है,
कितनी खूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती है और दोस्त से प्यार भी हैं।

पल भर में टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही,
तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नही,
क्यों की तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही..
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मित्रता दिवस शायरी

आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।

हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे

गीत की जरूरत महफिल में होती है
प्यार की जरूरत दिल ❤ में होती है
बिन दोस्त के अधूरी है जिंदगी
क्योंकि दोस्त की जरूरत पल पल में होती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

HINDI SHAYARI FOR FRIENDSHIP DAY
HINDI SHAYARI FOR FRIENDSHIP DAY
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।

कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।

सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.

तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।

National Best Friends Day

जिंदगी लंबी है तो बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी

ऐसा नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
खता सिर्फ इतनी कि हम बताते नहीं,
दोस्ती/रिश्ता आपसे अनमोल है हमारे लिए,
समझते है इसलिए जताते नहीं।

Friendship Day Status For Friends
Friendship Day Status For Friends
याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने नहीं देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नहीं देंगे,
एक दो एसएमएस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे।

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

जो दिल के हो करीब उसे रूसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

जमाने से कब के गुजर गए होते
ठोकर ना लगी होती बच गए होते
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में
वरना कब के बिखर गए होते.

किसने कहा, मेरे दिल में मेहमान बन के आया कर.
ऐ-दोस्त,ये तेरी सल्तनत है, जब भी आए, सुलतान बनके आया कर
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिल कदम चूमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी।

रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।

सब लोग मंजिल को मुश्किल मानते हैं,
हम तो मुश्किल को मंजिल मानते हैं,
बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में,
जिंदगी को दोस्त और हम तो को जिंदगी मानते हैं।

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी

Friendship Day Sms
Friendship Day Sms
सच्चा दोस्त वो होता है
जो तब भी हमारा साथ देता है
जब सब साथ छोड देते है।

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!

तेरी दोस्ती तो वो तोहफ़ा है
जिसके बिना जिंदगी अधूरी है
तेरे होने से नूर है दोस्त
वरना तो हर पल में बेनूरी है।

दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं|

दिल का रिश्ता है दोस्ती
इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता।

दोस्त बेशक एक हो
लेकिन ऐसा हो
जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा
ख़ामोशी को समझें।

Best Friendship Day Shayari

उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।

तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस
उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी
जिंदगानी है।

लोग मंज़िल को मुश्किल समझते हैं
हम मुश्किल को मंज़िल समझते हैं,
बड़ा फर्क हैं लोगो में और हम में,
लोग ज़िन्दगी को दोस्त और
हम दोस्त को ज़िन्दगी समझते हैं…

खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
Happy Friendship Day!

आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है

ए-दोस्त दिल से दुआ दी हमने
आप यूँही सदा मुस्कुराते रहो
चाँद तारों पर पहरा है तुम्हारा
यूँही सितारों की महफ़िल सजाते रहो
तुमसे दोस्ती कर ली है हमने
सामने तुम हमारे हमेशा आते रहो
रखेंगे याद ता-उम्र तुमको
आप चाहे हमको भुलाते रहो

सच्चा दोस्त हमे कभी
गिरने नहीं देता
ना किसी की नजरों में
ना किसी के कदमों में।

हंसती खिलती रहो तुम हमेशा
पाओ ढेर सारा प्यार,
चेहरे पर हो फूलों की बौछार,
मुबारक हो दोस्ती का यह त्यौहार।
Happy Friendship Day to My GF 💖💐

देखा है जब से तुम्हें
हो रहा मेरा दिल बेकाबू,
आओ फ्रेंडशिप डे पर इश्क की
झप्पियों से खेलें मेरे बाबू।

दिल की हर खामोशी को
एक नया अंजाम देते हैं,
friendship day पर अपने रिश्ते को
एक नया नाम देते हैं।

मेरे हर गम को खुशियों में बदल देते है,
यह दोस्त होते है जो हर पल आपकी लेते है। 😂😜
Happy Friendship Day to all Friends!

चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे
न आये जीवन में कोई गम,
प्यार मिले आपको इतना
कि कभी पड़े ना कम।
हैप्पी दोस्ती दिवस 2023

यूँ तो कहने के हजार दोस्त होते है
पर कम लोगों से ही सच्ची दोस्ती निभाई,
मेरे सभी दोस्तों को दिल की गहराई से
फ्रेंडशिप डे की बहुत बधाई।

सदा चेहरे पर रौनक रहे
कभी ना हो मुश्किलों से सामना,
हर साल की भांति इस साल भी
तुम्हें फ्रेंडशिप डे की शुभकामना।

रिश्ता हमारा बहुत प्यारा है
मुझे है इस बात का एहसास,
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो तुम्हें
तुम हो मेरे दोस्त सबसे खास।

तुम्हारी याद नहीं आए
ऐसा नहीं है कोई दिन,
कल्पना ही नहीं कर सकती
कि मैं कैसे जिऊंगी तुम्हारे बिन।
फ्रेंडशिप डे की मुबारक हो!

खुश रहो हमेशा तुम
तुम हो मेरे लिए पूरा संसार,
बस बनी रहे यह खुशी और
करते रहे एक-दूसरे से सदा ढेर सारा प्यार।

मेरी जिंदगी के सबसे खास हो आप,
सदा प्यार और पवित्रता की आस हो आप,
मेरे दिल के सदा सबसे पास हो आप।

HINDI SHAYARI FOR FRIENDSHIP DAY

आपके आने से मेरी जिंदगी में
खुशियों के लग गए है चाँद हज़ार,
सदा भगवान की कृपा बनी रहे और
करते रहें एक-दूसरे से हद से ज्यादा प्यार।
Happy Friendship Day to My Husband!

दिन नहीं कटता आसानी से
चाहे कर ली हो हर ख्वाहिश पूरी,
यार दोस्तों के बिना यह जिंदगी है अधूरी।

Friendship Day 2023

तुम पर आकर रुका है मेरा दिल,
दुआ है मेरी भगवान से
तुम्हारे जीवन में ना आए कोई मुश्किल
हमेशा सजी रहे ख़ुशी और प्यार की महफिल।
Happy Friendship Day My GF!

देखकर तुम्हें मैं खो जाता हूं ऐसे
जैसे आकाश में हो कोई तारा,
हर पल हर क्षण खुश रहो तुम
अर्पित कर दिया तुम्हारे लिए मैंने यह जीवन सारा।
Happy Friendship Day 2023

आप मेरे जीने की वजह हो
आप मेरे जीने का सहारा हो,
इस फ्रेंडशिप डे हमारा
मिलन सबसे प्यारा हो।

तुमसे अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता
तुम ही हो मेरी जान,
दुआ करती हूँ रब से कि
वो पूरा करे तुम्हारा हर अरमान।

जब दोस्त होते है संग तो
जिंदगी जीने का आता है असली मजा,
वरना फीकी पड़ जाती है खुशियां
और जिंदगी बन जाती है एक सजा।

तुम्हारे साथ होती हूँ तो
वक्त लगता है जैसे हो कोई मस्तमौली,
भुलाकर गिले शिकवे आओ गले मिलें
और खुशियों से भरें अपनी झोली।
Happy Friendship Day 2023

मेरे जीवन का प्यार हो तुम
खुशियों से भरा हो तुम्हारा हर पल,
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो तुम्हें
रब बनाये तुम्हें सबसे सफल।

दोस्त भले ही होते हैं कमी* ने
पर असली मजे होते हैं सिर्फ इनके संग जीने।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023

तुमसे अच्छी कोई दोस्त नहीं हो सकती
करती हो हर वक्त मेरी परवाह,
भगवान से दुआ मेरी कि
तुम चलो सदा सफलता की राह।
Wish You Happy Friendship Day!

हर दिन में हो तुम्हारे लिए
ढेर सारी खुशियाँ और उत्साह,
भगवान पर रखो भरोसा और करो मेहनत
पूरी होगी तुम्हारी हर चाह।
Happy Friendship Day My BF 💖💕💖

सजाये हैं आंखों में जो सपने
पूरे हो वो तुम्हारे सारे अरमान,
भगवान दे तुम्हें ताकत इतनी
बस यही दुआ है मेरी जान।
Happy Friendship Day My Wife 💐💐

दोस्त बनाना आसान है
पर मुश्किल है दोस्ती को निभाना,
हजार दोस्त मिल जायेंगे आपको
पर मुश्किल है सच्चे दोस्त को पाना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!

हर पल मैं तुम्हें चाहूं
तुम्हारे बारे में सोच कर हमेशा मुस्कुराउं,
दुआ मेरी भगवान से कि
दूल्हे के रूप में सिर्फ तुम्हें ही पाऊं।
Happy Friendship Day 2023

खुद पर रखो विश्वास और
सफलता की ओर बढ़ाओ अपने हाथ,
जीवन में आये कोई मुश्किल तो
तेरा यह दोस्त खड़ा है तेरे साथ।
Happy Friendship Day My Friend!

पति और पत्नी का रिश्ता होता है बड़ा निराला,
इस फ्रेंडशिप डे पर दुआ है मेरी रब से
हमारी जिंदगी में सदा रहे खुशियों का उजाला।
पतिदेव को फ्रेंडशिप डे की शुभकामना हो!

फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी

तेरे इश्क का हर रंग
मुझे सुहाना लगता है,
तुमसे मिलने को मेरा मन
हर वक्त बहाना करता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरी जान!

पति है मेरे परम प्यारे
लगाते हैं खुशियों के नारे,
फ्रेंडशिप डे की मुबारक देने के लिए
तोड़ लाई हूँ मैं उनके लिए चांद तारे।

मेरी सांसो पर नाम बस आपका है
आप ही सिर्फ मेरे जीने का सहारा है,
अगर खुश रहो तुम हमेशा
तो यह सारा जहाँ मेरे लिए प्यारा है।
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो! 💐💐

कभी ना हो हमारा रिश्ता कमजोर,
सदा मजबूत बनी रहे विश्वास की डोर,
एक साथ मिलकर लड़ेंगे
चाहे कैसी भी आ जाये मुश्किल घनघोर।
फ्रेंडशिप की बधाई हो प्रिय पत्नी!

सब मिल गया तुम्हें पाकर
हर गम मिट गया तुम्हें पाकर,
संवर गई है जिन्दगी मेरी
तुम्हें मेरी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
हैप्पी फ्रेंडशिप मेरी प्यारी मोहतरमा!

Best Friend के लिए Friendship Day की शायरी
क्या मजा उस जिंदगी को जीने में
जिसमें न हो कोई यार,
यारों से ही तो जीवन में आता है खुशियों का अम्बार।
Happy Friendship Day My Best Friend.

दोस्त होते खुशियों के फूल है,
आती है कोई मुसीबत तो सहायता करना उसूल है,
जान जाये तो जाये पर पीछे हटना ना कबूल है।
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो!

भगवान ने बड़ी फुर्सत से तुम्हें संवारा है,
तू खुद नहीं जानता कि तू कितना प्यारा है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023 मेरे दोस्त!

थोड़ा मुस्कराना थोड़ा बिफरना
है सच्चे प्यार की पहचान,
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो
मेरी जान।

समुंदर ने अमृत का प्याला भेजा है
सूरज ने आसमान से अपना सलाम भेजा है,
मुबारक हो तुम्हें फ्रेंडशिप डे मेरे यार
हमने तहे दिल से यह खुशियों का पैगाम भेजा है।

तेरे संग आ जाने से
मैंने दुनिया की हर खुशी है पाई,
आज है फ्रेंडशिप डे तो मैं देता हूं
मेरी सबसे अच्छी दोस्त को लाख-लाख बधाई।

Friendship Day Wishes

तू आई है मेरे जीवन में
भर रही है खुशियों की डायरी,
मेरी सबसे अच्छी यार यानि तुम्हें
यह फ्रेंडशिप डे 2023 की शायरी।

यारों के बिना अधूरी है जिंदगी की डायरी,
मेरे प्यारे दोस्तों के लिए यह है फ्रेंडशिप डे की शायरी।

रब करे ऐसी मेहरबानी कि
उम्र मिले आपको हजारों साल,
खुशियों और मोहब्बत की कमी ना हो
हमारा रिश्ता रहे हमेशा के लिए कमाल।
पति देव को फ्रेंडशिप डे की बधाई!

हर पल खुश रहो तुम
हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी,
Friendship Day पर
सबसे रंगीन हो यह दुनिया पूरी।

खुशनसीबी है मेरी जो तू मेरे जीवन में आई,
मैं देता हूँ तुम्हें फ्रेंडशिप डे की बहुत-बहुत बधाई।

चाहे कितनी भी जिंदगी की राहें कठोर,
दोस्त बना देते है उसे मजबूती का डोर।
मेरे सभी दोस्तों को दोस्ती दिवस 2023 की ढेर सारी शुभकामनाएं!

अरे सुन रही हो मेरी प्रिय पत्नी
जब से मिला है साथ तुम्हारा,
यह जीवन बन गया है बड़ा प्यारा।
Happy Friendship Day 2023

Friendship Day Sms

सावन का महीना है
फ्रेंडशिप डे का दिन है,
रूखा पूरा जीवन तुम्हारे बिन है।
Happy Friendship Day 2023 My Boyfriend!

सांसों की तरह आप भी हो
मेरे जीवन में शामिल,
साथ रहना सदा मेरे
कभी ना तोड़ना यह दिल।
Happy Friendship Day 2023

तू है बड़ी प्यारी,
बिताना चाहता हूँ तेरे संग यह जिंदगी सारी,
फ्रेंडशिप डे की मुबारकबाद हो आपको
दिल मत रखना कभी हमसे भारी। 😍

जो देखे है तुमने सपने सारे
पूरे हो वो हर अरमान तुम्हारे,
दुआ मेरी रब से
कि वो तुम्हारी जिंदगी संवारे।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

खुशियों से भरी रहती है वो गलियां
जहाँ होता है दोस्तों का साथ,
कभी-कभी दोस्त जानबूझकर
करा देते है मुश्किलों से मुलाक़ात।
Happy Friendship Day 2023 to all My Friends!

कम लोग ही यह समझ पाएंगे लोग कि
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
यह महसूस तब होता है
जब वो दोस्त जुदा होता है।
फ्रेंडशिप डे की मुबारकबाद मेरे अजीज यार को!

Friendship Day Status For Friends

सारे जहाँ की ख़ुशी मिले तुम्हें
ऐसी है मेरी रब से दुआएं,
फ्रेंडशिप डे के स्पेशल अवसर पर
मैं देता हूँ तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Friendship Day Wishes
Friendship Day Wishes
यह रिश्ता सबसे खूबसूरत है
बहुत लम्बा रहे हमारा संग,
फ्रेंडशिप का यह लाये खुशियां ढेर सारी
और तुम्हारा चेहरा करे जगमग।

यार बिना अधूरी है लाइफ,
यारों से ही जीवन रहता है ब्राइट।
Happy Friendship Day

यह दोस्ती ही होती है
जो हर बार गिराने से बचाती है,
वरना यह जिंदगी तो कब के
मुश्किलों के पहाड़ो में मर जाती है।

दोस्त होते है तो
खुशियों से भर जाता है जीवन,
हंसी ख़ुशी रहती है
मुस्कराने लग जाता है तन।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

आप हो मेरी लाइफ का सावन
मैं आपकी भीगी-भीगी धरा,
रिश्ते में बनी रहे सदा मोहब्बत
हमारा प्यार 💖 है सबसे खरा।
Happy Friendship Day My Husband!

न रूप देखते है
न पैसा देखते है
दोस्त तो वो होते है
जो सच्चा दिल देखते है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023

जब सुनता हूँ अपने दोस्त के आने की आहट,
तो मेरे चेहरे पर आ जाती है मुस्कराहट।
Happy Friendship Day 2023

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment