इस लेख में जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर 2023, Wallpaper, images दी गयो है, जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर इस जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। इस साल यानिकी 2023 में जन्माष्टमी 6-7 सितम्बर को आ रही है। इस दिन गली गली में जन्माष्टमी मनाई जाती है और कृष्ण जी की पूजा की जाती है, उपवास रखे जाते हैं, तथा ऊंचाई पर मटकी को बांध कर फोड़ा जाता हैं जिस तरह कृष्ण भगवान फोड़ा करते थे। भगवान कृष्ण की आराधना करने से सारी समस्याओं का अंत हो जाता है और वह सदा अपने भक्तो की मदद करते हैं।
कान्हा आपके घर पर आये
आपके लिए हर सम्भव खुशियाँ लाएं
परेशानिया सारी आपकी दूर भाग जाएँ
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
आज मेरे कान्हा आएंगे घर,
खाएंगे मेवा-मिश्री संग फल,
दूध-दही माखन भी है रखा,
सब ले जाएंगे मटकी फोड़ कर संग.
बोलो जय कन्हैया लाल की!
राधा की प्यार, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ मनाएं जन्माष्टमी का दिन खास।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !
मेरे नंदलाल आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,
करते हो तुम सबकुछ, लेकिन जग में मेरा नाम हो रहा है.
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- कृष्ण के पुत्र का नाम क्या था?
- कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने श्लोक अर्थ
- श्री कृष्णा पर शायरी इन हिंदी – Krishna Shayari In Hindi
- कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस | Happy Janmashtami Status 2023
- श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 | Janmashtami Wishes, Quotes, Status