जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर 2023

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

इस लेख में जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर 2023, Wallpaper, images दी गयो है, जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर इस जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। इस साल यानिकी 2023 में जन्माष्टमी 6-7 सितम्बर को आ रही है। इस दिन गली गली में जन्माष्टमी मनाई जाती है और कृष्ण जी की पूजा की जाती है, उपवास रखे जाते हैं, तथा ऊंचाई पर मटकी को बांध कर फोड़ा जाता हैं जिस तरह कृष्ण भगवान फोड़ा करते थे। भगवान कृष्ण की आराधना करने से सारी समस्याओं का अंत हो जाता है और वह सदा अपने भक्तो की मदद करते हैं।

Happy Janmashtami poster
Happy Janmashtami poster

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कान्हा आपके घर पर आये
आपके लिए हर सम्भव खुशियाँ लाएं
परेशानिया सारी आपकी दूर भाग जाएँ
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
Happy Janmashtami wallpaper
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर 2023

आज मेरे कान्हा आएंगे घर,
खाएंगे मेवा-मिश्री संग फल,
दूध-दही माखन भी है रखा,
सब ले जाएंगे मटकी फोड़ कर संग.
बोलो जय कन्हैया लाल की!
radha krishnaa image
radha krishnaa image

राधा की प्यार, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ मनाएं जन्माष्टमी का दिन खास।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Janmashtami wallpaper and poster
Happy Janmashtami wallpaper and poster

कृष्ण जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर 2023

मेरे नंदलाल आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,
करते हो तुम सबकुछ, लेकिन जग में मेरा नाम हो रहा है.
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment