Valentine Day आने वाला है पर उससे पहले कई और दिन भी आएँगे जैसे हग डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, प्रॉमिस डे, टेडी डे आदि प्रेमी जोड़े बड़े उत्साह से इन दिनों को मनाते हैं साथ में बिताए इन दिनों को पुरे साल यद् किया जाता है और जब भी कभी आप में अनबन हो जाती है तो यह दिन सुलाह का कारण भी बनते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए लाये प्रपोज डे से जुड़ी कुछ खास शायरियाँ जिन्हें आप अपने खास व्यक्ति को भेज सकते हैं जिसे आप प्रपोज करना चाहते हैं, यहाँ नीचे आपको बहुत सी हैप्पी प्रपोज डे शायरी (Propose Day Shayari 2024) , प्रपोज डे कोट्स (Propose Day Quotes), Propose Day Wishes and messages मिल जाएँगे।
जैसा की हम जानते हैं कि फरवरी में 7 फरवरी से Valentine week की शुरुवात हो जाती है इस week का पहला दिन रोज डे है होता है पर क्या आप जानते हैं कि रोज डे के बाद कोनसा दिन आता हैं अगर नही तो आपका बतादे की रोज डे के बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) आता हैं। इस दिन कई लोग अपने प्यार को प्रपोज करते है तथा अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस साल यानिकी 2024 में Propose Day बुधवार को आ रहा है।
प्रपोज डे शायरी
खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं आज प्रपोज डे है इसीलिए अपने प्यार का इजहार करता हूं I love you and happy propose day
Propose Day Shayari 2024 सच्चे प्यार को ये कमबख्त आँखे कह ही देती हैं पर आज हम लब्जो से कुछ कहना चाहते हैं क्या मेरे सनम तुझे क़ुबूल हूँ मैं मेरे दिल के हर कोने में बस तेरा ही नाम हैं चाहे तो चीर के देख ले बस तेरा ही गुलाम हूँ मैं
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा, कश्ती के मुशाफिर समंदर नहीं देखा, पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहने वाला, मैं मोम हूँ उसने मुझे छु कर नहीं देखा।,
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे, मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले, तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे, तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे, मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !! Propose day की शुभकामनाएँ.
मेरी सारी हसरतें मचल गयी.. जब तुमने सोचा एक पल के लिए अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए हैप्पी प्रोपोज़ डे
Happy Propose Dayप्यार के दो लब्ज़ क्या कहेंगे हाल-ए-दिल जब दिल का हर एक तार तेरा ही नाम गुनगुनाता हैं लेकिन आज किसी ने कहा हैं कि मुहूर्त अच्छा हैं इसलिए ये पैगाम आज मेरी मोहब्बत का इज़हार करता हैं
Propose Day Wishes and messages
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे, गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे, एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन, आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
यूँ तो सपने बहुत हसीन होते है, पर सपनो से प्यार नहीं करते, चाहते तो तुम्हे हम आज भी है, बस इज़हार नहीं करते !!! Happy Propose Day
Propose Shayari in Hindiइस कदर हम यार को मनाने निकले, उसकी चाहत के हम दीवाने निकले, जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा, तो उसके होठों से वक़्त ना होने के बहाने निकले
बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती, कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती, मिले जो प्यार तो कदर करना, क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।
नाजुक सी मोहब्बत है, शीशे सी कहानी है, मैं उसका दीवाना हूँ, वो मेरी दीवानी है!!! I Love You
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी…
Propose Day Shayari Statusमुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए, तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए, जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र, तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं
फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम। Happy Propose Day
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था
सिर्फ इशारों में होती है मोहब्बत अगर, इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता बस पत्थर बन के रह न देता!
Propose Day Quotes
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी हो तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं मेरी जिंदगी हो बस तुम मिल जाओ तो ये कमी पूरी हो भले थोड़ी बुरी हो, पर तुम्हारे साथ ज़िन्दगी हो
सूखी जमीन पर बरसाती बादल छा ही गया बहुत इंतजार के बाद इजहार दिवस आ ही गया
Propose Day Quotesप्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे, क्या बताने से मान जाओगे? यूं बताने से फायदा भी नहीं, कर के देखो तो जान जाओगे!!!
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…. अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम… सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता, तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता, यह तो करिश्मा है मोहब्बत का, वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!!! Happy Propose Day
प्रपोज डे कोट्स
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है, उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर, हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं, अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको, हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं, तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी, हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं..
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी, थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी। ये लफ़्ज़ों से ज़बां का फ़ासला है Happy Propose Day
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ, तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ, मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी, ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।
Propose Day Wishes and messagesमुझे खामोश राहों मे तेरा साथ चाहिए, तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए, जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरी ही साथ चाहिए!!!
Propose Day Shayari 2024
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं, जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं, तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए, अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं। Happy Propose Day
तुझसे क्या कहे क्या दिल में हैं मेरी आँखे सब बयाँ कर जाती हैं फिर भी मौका भी हैं और दस्तूर भी क्या मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता, लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता, होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने, किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
हम अपने प्यार का इजहार इसलिए नहीं करते है, क्योंकि हम उनके “हाँ” या “ना” से डरते है… अगर उन्होंने “हा” करदी तो “खुशी से मर जायेंगे” और अगर “ना” करदी तो “रो रो कर मर जायेंगे
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी हैप्पी प्रपोज डे
जो मुझे, मुझसे ही प्यारी है वो खुशी तुम्हारी है कितना प्यार है तुमसे, ये कैसे कहूं बस इतना समझ लो मुझे मेरी हंसी से ज़्यादा तुम्हारी हंसी प्यारी है
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूं जब तक जिंदगी है मैं तुम्हारे साथ रहूंगा बस यही बात मैं कहना चाहता हूं मैं तुमसे प्यार करता हूं I love u
हैप्पी प्रपोज डे 2024 इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’ कि लगाए न लगे और बुझाए न बने आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होने तक Happy Propose Day
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है, कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है, थम्सी जाती है उस पल धरकने, थम्सी जाती है उस पल धरकने, जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए