श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

सावन माह 4 जुलाई से शुरू हो गया है, श्रावण माह में भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और इसी दिन से कांवर यात्रा शुरू होती है, इसे हिंदू धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। शिव भक्त इस दौरान खुशी मनाते हैं और उनकी पूजा करते हैं। वे भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने की कामना के लिए व्रत भी रखते हैं। श्रावण में सोमवार का भी विशेष महत्व होता है और इन दिनों भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यदि आप अपने दोस्तों को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इस लेख की मदद ले सकते हैं। ( Sawan Quotes, सावन के लिए शुभ संदेश Sawan sandesh, Happy Sawan 2023 Wishes, Sawan wishes 2023, श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं Sawan Maas Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi, Sawan Status Shayari images)

श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महादेव को जल चढ़ाकर तो देखो,
सारे गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुका कर तो देखो।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

महाकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो
ये तो अपनी ही मौज में रहते हे
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार
सावन की बारिश किसी का इंतजार
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

Sawan Status Shayari images

सावन उद्धरण  Sawan Quotes
आप पर शिव की बनी रहे छाया
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब
जो भी आपने है चाहा
सावन 2023 की शुभकामनाएं

ना जीने की खुशी,
ना मौत का गम,
जब तक हैं दम,
महादेव के भक्त रहेंगे हम।

अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है।
जय भोलेनाथ

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं।
जय भोलेनाथ

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।

जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
जय भोलेनाथ, शिव शम्भू

नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।

भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता।
हर-हर महादेव

मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा।
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा।

सावन सन्देश Sawan sandesh
आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
जय शिव शंभू।।
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव भक्त है तो व्यर्थ की चिंता मत कर तू
नाम लिए जा बम बम भोले का
बस करता था अपना कर्म तू
शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Sawan 2023 Wishes

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आया है मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु.

शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिंदगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय।
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ।
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

सावन के लिए शुभ संदेश Sawan sandesh

Sawan wishes
हारे हो अगर तुम दुनियादारी
तो आ जाओ भोले के द्वार
सोई किस्मत जागेगी
हो जाएगा तुम्हारा कल्याण
जय महाकाल

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है।
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्‌।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

Happy Sawan 2023 Wishes
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास।
श्रावण मास की शुभकामनाएंं

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ॐ नमः शिवाय।।
श्रावण मास की शुभकामनाएंं

Sawan Quotes

Happy Sawan 2023 Wishes
एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो- ओम नम: शिवाय
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

महाकाल के भक्तों सावन का संदेश
अपनी ही मौज में रहना
ना करना किसी से द्वेष
शिव के भक्त प्रेम आँसु पिया करते हैं
महाकाल के चरणो में जिया करते हैं
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर कृपा
पलट दें जो आपकी भाग्य
आपकी जिंदगी हो खुशहाल
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव की महिमा अपरमपार! शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर हमारे जीवन में खुशियां भर दें.
Om Namah Shivaay! Happy Sawan

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का त्यौहार।
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू
शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

शिव की महिमा अपरंपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें

एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

Sawan Maas Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi (1)
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

हैसियत मेरी छोटी है
लेकिन मन मेरा शिवालय है
कर्म तो मैं करता हूं पर
सर पर मेरे हाथ डमरूवाला का है
ॐ नमः शिवाय

ओम नम: शिवाय
शिव की बनी रहे सब पर छाया
पलट दे जो किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न हो पाया
बोलो ओम नम: शिवाय

श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख समृद्धि और धन।
सावन की शुभकामनाएं

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

एक पुरुष, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।।
सावन की आपको शुभकामनाएं।

Sawan Status Shayari images
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया

Sawan Status Shayari images

बम बम भोले नाथ जापके कमती नहीं खजाने में
तीन लोक बसाए दुनिया में और आप बसे विराने में
श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

तुम धरती तुम ही अम्बर
तुम ही गंगा तुम ही समंदर
तुम ही सब जगह विराजमान
तुम ही सब इंसान के अंदर
हर हर महादेव

आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
सावन की शुभकामनाएं

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment