हिन्दू धर्म में नया साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है, इसे गुड़ी पड़वा के रूप में भी मनाया जाता हैं, माना जाता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना की थी, यह हिन्दुओ का मुख्य त्यौहार है पर पश्चिमी संस्कृति के केलेंडर का पालन करने की वजह से अधिकांश लोग 1 जनवरी को ही अपना नया साल मान कर उत्साह मनाते हैं पर वास्तव में हिन्दुओ का नव वर्ष चैत्र माह में आता है। अगर आप इस नये वर्ष किसी अपने को बधाई देना चाहते हैं तो इस लेख में आपको हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं से सम्बन्धित कई सन्देश मिल जाएँगे जिन्हें आप अपने परिचित को भेज कर उन्हें हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष की पहली सुबह आपकी जिंदगी में नई खुशियां लेकर आए आपके सारे सपने पूरे हो आप हमेशा खुश रहे आप जो चाहे वह आपको मिले इसी आशा के साथ आपको हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार शुभ हिन्दू नव वर्ष शुभकारी हो
ईश्वर से आराधना है कि आपके जीवन मे कभी कोई दुविधा ना आए
और आप हमेशा जनता की खुशहाली के लिए तत्पर रहे।
ऋतू से बदलता हिंदू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिंदू नव वर्ष का त्यौहार
प्रेम से करते है नव वर्ष का आगाज,
हर हृदय में बढे ज्ञान रुपी प्रकाश,
घर में खुशिया आये, बढ़े मन का विश्वास,
आओ मनाये फिर हिन्दू नव वर्ष एक साथ.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल, नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल हैप्पी नव संवत्सर 2080
आपको हिन्दू नव वर्ष की ढैरौ बधाइयाँ और शुभकामनाएं सदा आगे बढ़ै
तथा खुशियों के साथ सभी के साथ सदैव आगे बढ़ै।
हिंदू नववर्ष की शुभकामना संदेश
नए वर्ष का यह प्रभात
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये
मिट जाये सब मन का अँधेरा
हर पल बस रोशन हो जाये
Happy Hindu New Year
सोचा किसी अपने को याद करें,
सोचा किसी ख़ास से बात करें,
ख्याल आया हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना देने का
सोचा सबसे पहले आपसे शुरूआत करें.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
भुला दो बिता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ, चाहे जेसा भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत् 2080 की हार्दिक शुभकामनायें।
कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ||
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
इस नए साल में आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी में खुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से पूरी हो हर आपकी इच्छा हिन्दू नव वर्ष की बधाई
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं 2023
ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार. विक्रमी संवत 2080′
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष!
हिंदू नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामना
कदम-कदम पर फूल खिले,
आपको खुशियाँ इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुःख का सामना,
करते है हम दिल से यही कामना.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
सूरज निकलता है पूरब की ओर से,
हिन्दू नव वर्ष मुबारक हो आपको मेरी ओर से.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
मेरी यही ख्वाहिश है,
मुझे यही वरदान मिले,
हर जनम में मुझे
मेरा हिन्दुस्तान मिले.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सादर प्रणाम,सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना,
संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ
मेरे तरफ से आप एवं आप के परिवार को हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !
2023 Hindu Nav Varsh Wishes Quotes In Hindi
“सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से – हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
परम् पिता परमेश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले
नये साल में सुख, शांति, शक्ति, सम्पति, सम्मान, संयम, सादगी, सफलता,
समृध्दि, साधना, संस्कार और स्वास्थ्य यश वैभव में श्री वृद्धि करें
इस प्रकार की अनन्त शुभ कामनाओं के साथ आपको और
आपके परिवार को हमारी तरफ से नववर्ष की हार्दिक बधाई!
नव वर्ष की पवन वेला में,है यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आपके जीवन में,लेकर खुशियां विशेष!
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना।
यह वर्ष आपके और आपके सम्पूर्ण परिवार के लिए सुखमय, और स्वास्थ्यवर्धक रहे ।।
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
हिन्दू नव वर्ष की बधाई
नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूँही हिन्दू नववर्ष नहीं मनाते हैं
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं, विक्रमी संवत 2080
नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले
से भर जाए, हम यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए…
नव सवंत्सर 2080 की बधाई
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
वर्ष सभी के जीवन में खुशहाली व समृद्धि लेकर आए
हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की बधाई
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी,
नारायणी नमोस्तुते नववर्ष आपके लिए मंगलमय हो
2023 Hindu Nav Varsh Status In Hindi
आप सभी के जीवन में यह नव वर्ष ढेरो खुशियाँ लेके आये, आपको वो सब मिले जिसकी चाहत हैं आपको , हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
देश के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए
नई उम्मीदों, सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो.
मुझे ना सर पे ताज चाहिये
ना दुनिया पे राज चाहिये
हिन्दू नववर्ष मै बस इतनी हि मांग है भगवान से की
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए
Happy Hindu Nav Varsh
नववर्ष के प्रभात का सूर्य अपनी स्वर्णिम आभा से आपको
सपरिवार निरन्तर उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शान्ति , एवं सम्मान प्रदान करते हुए
आप के यश, शौर्य, समृद्धि एवं स्वाभिमान के शिखर को सदैव आलोकित करता रहे
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
जो कल बीत गया उससे सीखो
जो आज है उसमे जिओ और
आने वाले कल उसमे आशा रखो
हिन्दू नव वर्ष की है शुरुवात
कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल, विक्रमी संवत 2080
फिर कुछ नये ख्वाब, सजाने हैं, फिर कुछ नये किरदार, निभाने हैं, फिर कुछ नये अंधेरे भी, डालेंगे अपना डेरा, फिर कुछ नये चिराग, जलाने हैं. हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो!
ऋतुओं से बदलता हिन्दू साल, नये वर्ष में छा जाती मौसम में बहार, बदलाव दिखता है प्रकृति में हर तरफ, ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष…!!! हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामनाएं.
नूतन वर्ष में भगवान आपको सुख,शांति,शक्तिं,सम्पत्ति,स्वरूप,संयम,
सादगी, सफलता, समृद्धि, साधना, संस्कार,उत्साह और स्वास्थ्य प्रदान करें
तथा उत्साह एवं उल्लास से परिपूर्ण जीवन सम्पूर्ण परिवार
को नई ऊंचाइयों तक पहुँचने में उद्यत करे ।
नए वर्ष का ये सुबह, बस खुशियां ही खुशियां लाए,
मिट जाये सब मन का अंधेरा, हर पल बस रोशन हो जाए.
विक्रम संवत 2080 हिन्दू नववर्ष की बधाई !!
FAQs
गुड़ी पड़वा हिंदू कालान्तर के नए साल के प्रारम्भ मनाया जाता है यह भारत में महाराष्ट्र में मनाया जाता है।
इस दिन सृष्टि का प्रारम्भ हुआ था।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –