हिंदू नववर्ष पारंपरिक हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत है। यह स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं के आधार पर भारत के कई क्षेत्रों में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है। भारत के अधिकांश हिस्सों में हिंदू नव वर्ष चैत्र के महीने में मनाया जाता है, जो कैलेंडर में मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में आता है। इस दिन को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादी और सिंधी समुदाय में चेटी चंद के नाम से जाना जाता है। हिंदू नव वर्ष पूरे भारत में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, देवताओं की पूजा करते हैं और विशेष व्यंजन तैयार करते हैं। अगर आप इस हिन्दू नववर्ष पर अपने परिवार वालो को शुभकामनाएँ देना चाहते हैं तो यहा आपको बहुत से हिन्दू नववर्ष की शुभकामना संदेश 2023, Hindu New Year 2023 Vikram Samvat, Hindu New Year 2023 Wishes मिल जाएंगी।
हिन्दू नववर्ष की शुभकामना संदेश 2023
यह नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए
हिन्दू नव वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं…
हर वर्ष आता है हर वर्ष जाता है
इस साल आपको वह सब मिले जो आपका दिल चाहता है
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
देखो नूतन वर्ष है आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास
एक ताज़गी, एक विश्वास,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास,
यही है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत
नव सवंत्सर 2080 की बधाई…
ऋतु से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की बधाईयां
Hindu Nav Varsh Wishes
नया साल आपके जीवन में
सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए,
यह साल बीते हुए साल से भी
ज्यादा समृद्ध हो…
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं…
नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले
से भर जाए, हम यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए…
नव सवंत्सर 2080 की बधाई
भुला दो बिता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ, चाहे जेसा भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत् 2080 की हार्दिक शुभकामनायें।
आपके दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं…
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
आप के लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें…
हिन्दू नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल, नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल हर एक दिन हो खिलाछाई रहे खुशियों की मधुर बेला. 2023 नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें..
चेत्र बसंत की बहार, होली की फुहार
माँ दुर्गा की भक्ति, और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको हिदू नववर्ष का त्योहार।।
Hindu Nav Varsh Status 2080 Shayari
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
हिन्दू नव वर्ष की बधाई
फिर कुछ नये सपने सजाने हैं,
आज फिर कुछ नये किरदार निभाने हैं,
जीवन में नये चिराग, जलाने हैं।
हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो!
नए वर्ष का यह प्रभात
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये
मिट जाये सब मन का अँधेरा
हर पल बस रोशन हो जाये
Happy Hindu New Year
सभी के दिलों में हो सभी के लिए प्यार,
आने वाला नववर्ष हर दिन लाए आपके लिए खुशियों का पल ,
इस उम्मीद के साथ हम सभी करें हिन्दू नव वर्ष का स्वागत।
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज आंखों में कुछ सपने सजे है
दिल में छुपी इच्छाएं जगी है
आपके जीवन में सपने सच कर जाये
यह है आपके लिए हमारी शुभकामनाएं।
नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको हिन्दू नया साल मुबारक हो
ढेर सारी दुआओं के साथ
हिन्दू नव वर्ष की बधाई
Sanatani Nav Varsh 2023
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये, और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये. इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये हम दुआ करते हैं की आनेवाला हिन्दू नव वर्ष आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये
खत्म हुआ पतझड़ ऋतुओं से संघर्ष,
आओ मनाएं आज हिंदू नववर्ष
आपकी सारी दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे और नई ऊर्जा लेकर आए नया साल
हैप्पी नव संवत्सर 2080
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार, मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार. मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार
आंखों में सजे सपने,
और दिल में छुपी इच्छाएं,
यह नया साल सब सच कर जाए,
यह है आपके लिए हमारी शुभकामनाएं।
हिंदू नव वर्ष शुभकामना संदेश
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
अपने हृदय में श्री राम को बसाते है,
हम हिन्दू नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते है.
जो बिखरे हैं आपके जीवन में ख्वाबों के मोती,
उनकी मोती माला गूथ जाए।
बन जाये सारे बिगड़े काम आपके
इस नव वर्ष पर बन जाएं।
मुझे ना सर पे ताज चाहिये
ना दुनिया पे राज चाहिये
हिन्दू नववर्ष मै बस इतनी हि मांग है भगवान से की
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए
Happy Hindu Nav Varsh
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष!
हिंदू नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
नयी-नयी सौगात ऐसी कुछ लाये ये नया साल,
सब हो जाये सुखी और हों मालामाल।
करते हैं यही हम कामना,
सब के कष्ट हर ले ये नया साल।
हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात
कोयल गाये हर डाल- डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं 2023
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम, पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई हिन्दू नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई…
सोचा किसी अपने को याद करें, किसी ख़ास से बात करें,
ख्याल आया हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना देने कातो सोचा सबसे पहले आपसे शुरूआत करें.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
शाखाओ पर सजते है नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती है चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते है सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष एक साथ
शुभ हिन्दू नव वर्ष 2023 विक्रमी संवत 2080
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं, गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं. थिरकते कदमो से आया हैं आज नव वर्ष जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं. हिन्दू नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई…
आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें, और ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाए, ईश्वर से इसी प्रार्थना के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है.
हिन्दू नववर्ष की शुभकामना संदेश 2023
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी के दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ
शुभ हिन्दू नव वर्ष 2023 विक्रमी संवत 2080
नई खुशियों के आने के लिए 2022 का जाना जरूरी है 2023 हिन्दू नव वर्ष आने के लिए.
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना. पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में यही हैं दोस्त अपनी तम्मना. नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई…
नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूँही हिन्दू नववर्ष नहीं मनाते हैं
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं
शुभ हिन्दू नव वर्ष 2023 विक्रमी संवत 2080
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ते हुए वो ज़रूर आयेंगे
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं
शुभ हिन्दू नव वर्ष 2023 विक्रमी संवत 2080
FAQs
हिन्दू धर्म में नववर्ष का आरंभ चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को माना जाता है।
हिन्दू कालान्तर के अनुसार साल वर्ष का प्रथम दिन चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को माना जाता है, जो मार्च के अंत में आता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –