बांध द्वारा केवल जल का संचय ही नही होता है यह ऊर्जा का भी साधन है । भारत में हज़ारो बांध उपस्तिथ है उन्ही मेसे एक है हीराकुंड बांध तो हम जानेंगे की हीराकुंड बांध किस नदी पर है? ( Hirakund Bandh Kis Nadi Per Sthit Hai )
हीराकुंड बांध कहां है?
हीराकुंड बाँध उड़ीसा राज्य में संबलपुर ज़िले से 15 कि.मी. दूर स्तिथ है। जिस की ऊंचाई 60.96 मी॰ यानिकी 200 फीट है। जिसका निर्माण सन् 1948 में शुरू हुआ था और यह 1953 में बनकर सम्पन्न हुआ। । इस बाँध की लंबाई 4.8 कि.मी. है एवं तटबंध के साथ इस बांध की कुल लंबाई 25.8 कि.मी. है।
Hirakund Bandh Kis Nadi Per Sthit Hai – हीराकुंड बांध किस नदी पर है?
हीराकुंड बांध महानदी पर स्तिथ है। इस बांध में दो जल विद्युत-गृह हैं। यह विद्युत-गृह ‘चिपलिम्मा’ स्थान पर मोजूद हैं। इनकी कुल क्षमता 307.5 मेगावाट है एवं विद्युत-शक्ति का उपयोग उड़ीसा, बिहार, झारखंड में विभिन्न कारखानों तथा औद्योगिक इकाइयों में किया जा रहा है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –