अगर हमे घूमना पसंद है तो हम जरूर किसी न किसी होटल में रुके होंगे। वैसे तो घूमना हर किसी को पसंद होता है नई नई जगह पर जाना वहा नाईट स्पेंड करना खाना पीना, साथ ही अपने दोस्तों या परिवार के साथ गपशप करना हर किसी के दिल को लुभाता है। घूमते फिरते समय हम कई ऐसी चीजे देखते है जिन्हे देख कर हम सोचते है की ऐसा क्यों जैसे की होटल में कमरा नंबर 13 क्यों नहीं होता है? (Hotel Me Room No 13 Kyu Nahi Hota Hai) जैसे प्रश्न तो
इस प्रश्न का उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा इसे पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Hotel Me Room No 13 Kyu Nahi Hota Hai?
वेस्टर्न कल्चर में 13 नंबर को अशुभ माना जाता है इस नंबर से यह लोग डरते भी है कुछ लोग तो इसे भूत प्रेत से जोड़ कर देखते है। इसलिए होटल्स में 13 नंबर का रूम नहीं होता है क्योकि अधिकतर होटल्स में विदेशी लोग आते है इस वजह से होटल में रूम नंबर 13 नहीं होता है। बहुत सी होटल्स में तो वह 13 नंबर फ्लोर का नाम भी कुछ और नाम रखते या फिर सीधे 12 के बाद 14 नंबर फ्लोर होता है ।
13 नंबर क्यों है अशुभ?
13 नंबर को इसलिए अशुभ माना जाता है क्योकि एक बार यीशु मसीह को एक व्यक्ति ने धोखा दिया था। ये वही व्यक्ति था, जिसने उनके साथ ही खाना खाया था। विश्वासघात करने वाला वो व्यक्ति 13 नबंर की कुर्सी पर बैठा था। कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि ईसा मसीह ने अपना आखिरी सपर यानी कि रात का भोजन 13 लोगों के साथ किया था और अगले दिन उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से यूरोप, अमेरिका सहित कई अन्य देशों में 13 नबंर को अशुभ माना जाने लगा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- हवा महल किसने बनाया था ?
- जानिए कहा पाया जाता है बोन मेरो?
- मनुष्य की बुनियादी आवश्यकता कौन-कौन सी हैं?