अगर आप जानना चाहते हैं कि स्पैनिश भाषा में सॉरी कैसे कहेंगे तो इस लेख में आपको आसानी से यह पता चल जाएगा कि स्पैनिश भाषा में sorry कैसे कहते हैं ?
जब भी हम कुछ गलती कर देते हैं या किसी भी कारण से किसी का दिल दुख देते हैं तो उससे माफ़ी मांगते हैं। और ऐसा करने से हम उसके सामने अपनी गलती को स्वीकारते हैं तथा सामने वाली की भावना का भी सम्मान करते हैं। हर देश और संस्कृति में माफ़ी मांगे जाने को एक आदर माना गया है यह एक सभ्य इंसान की पहचान है। अगर आपसे गलती हो जाती है तो माफ़ी मांगने यानिकी Sorry बोलने में कोई हर्ज नही है।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंस्पैनिश भाषा में सॉरी कैसे कहेंगे ? – How do you say sorry in spanish
स्पैनिश भाषा में सॉरी को perdón (पेरडन) कहा जाता है। जिस प्रकार हम हिंदी में क्षमा करे और इंग्लिश Sorry कहते हैं उसी प्रकार स्पैनिश में पेरडन कहा जाता है।
स्पैनिश भाषी लोगो की संख्या 40 करोड़ से अधिक है इसीलिए यह एक महत्वपूर्ण भाषा के रूप में जानी जाती है। यह खास कर स्पेन, अर्जेन्टीना, पनामा, अमेरिका आदि जगह बोली जाती है। स्पेनिश स्पेन की एक आधिकारिक भाषा भी है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –