स्पैनिश भाषा में सॉरी कैसे कहेंगे

स्पैनिश भाषा में सॉरी/थैंक यू कैसे कहेंगे

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अगर आप जानना चाहते हैं कि स्पैनिश भाषा में सॉरी कैसे कहेंगे तो इस लेख में आपको आसानी से यह पता चल जाएगा कि स्पैनिश भाषा में sorry कैसे कहते हैं ?

जब भी हम कुछ गलती कर देते हैं या किसी भी कारण से किसी का दिल दुखा देते हैं तो उससे माफ़ी मांगते हैं। ऐसा करने से न केवल हम उसके सामने अपनी गलती को स्वीकारते हैं बल्कि सामने वाले की भावना का सम्मान भी करते हैं। हर देश और संस्कृति में माफ़ी मांगे जाने को एक आदर माना गया है। यह एक सभ्य इंसान की पहचान है। अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो माफ़ी मांगने यानिकी Sorry बोलने में कोई हर्ज नही है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

स्पैनिश भाषा में सॉरी कैसे कहेंगे ? – How do you say sorry in spanish

स्पैनिश भाषा में सॉरी को perdón (पेरदोन) कहा जाता है। जिस प्रकार हम हिंदी में क्षमा करे और इंग्लिश Sorry कहते हैं उसी प्रकार स्पैनिश में पेरदोन कहा जाता है।

स्पैनिश भाषी लोगो की संख्या 40 करोड़ से अधिक है इसीलिए यह एक महत्वपूर्ण भाषा के रूप में जानी जाती है। यह खास कर स्पेन, अर्जेन्टीना, पनामा, अमेरिका आदि जगह बोली जाती है। स्पेनिश स्पेन की एक आधिकारिक भाषा भी है।

स्पैनिश भाषा में थैंक यू कैसे बोलेंगे

स्पैनिश भाषा में थैंक यू को ग्रासियास (Gracias) कहा जाता हैं।

इंग्लिशस्पैनिश
Thanks to youGracias a ti
Thanks dearGracias, querido
Thank you so muchMuchas gracias
Thank you very muchMuchas gracias
Thanks a lotMuchas gracias

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment