1 इंच में कितने एमएम होते हैं?


इस लेख में बताया गया है कि 1 इंच में कितने एमएम होते हैं? और साथ ही आप जानेंगे की 1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं?

1 इंच में कितने एमएम होते हैं?

इंच लम्बाई मापने का एक पैमाना है, यह छोटी चीजो को मापने के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है। लम्बाई मापने के लिए कई प्रकार की यूनिट का उपयोग किया जाता है जिसमे मीटर, फिट, इंच प्रमुख है। MM एक बहुत छोटी यूनिट है जिसका फुल फॉर्म मिलीमीटर होता है। 1 इंच में 25.4 एमएम होते हैं तथा 1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते हैं और 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

  • 1 सेंटीमीटर = 10 मिलीमीटर
  • 1 इंच = 25.4 एमएम
  • 1 इंच = 2.54

लम्बाई के लिए उपयोग की जाने वाली यह यूनिट आपको आसानी से बच्चो द्वारा उपयोग की जाने वाली स्केल पर देखने को मिल जाएगा। यह बहुत छोटी यूनिट है पर इससे भी छोटी यूनिट्स होती है ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment