अगर आप किसी को बंगाली में I Love You कहना चाहते हैं और आपको पता नही है कि I Love You को बंगाली में क्या कहते हैं (i love u ko bengali mein kya kahate hain) तो इसका उत्तर आपको इस लेख में मिल जाएगा।
I Love You को बंगाली में क्या कहते हैं?
I Love You को बंगाली में आमी तोमाके भालोबाशी कहा जाता है। अगर आप किसी को बंगाली में I Love You बोलना चाहते है तो आपको उसको आमी तोमाके भालोबाशी कहना होगा। प्यार का इजहार करने के लिए आप अपने साथी या प्रेमी को I Love You कहते हैं, भारत इतना विशाल देश है कि यहा कई प्रकार की भाषाएँ बोली जाती है और हो सकता है कि आपके साथी को बंगाली आती हो और आप बंगाली नही जानते हो साथ ही आप बंगाली भाषा सिख रहे हो और इसी बीच आपको अपने किसी को I Love You कहना हो वह भी बंगाली में ताकि उस पर एक अलग ही प्रभाव पड़े. तो इसीलिए हम आपके लिए लाये है यह लेख जिसमे आप जान गए होंगे कि आई लव यू को बंगाली में क्या कहते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –