प्रश्न – इंस्टाग्राम को हिंदी में क्या कहते हैं?
इंस्टाग्राम को हिंदी में क्या कहते हैं?
इंस्टाग्राम को हिंदी में भी इंस्टाग्राम ही कहा जाता है, इंस्टाग्राम (Instagram) एक विश्व प्रसिद्ध एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप फोटो, विडियो आदि साझा कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको यह सुविधा प्रदान करती है कि फोटो या विडियो नीजी या सार्वजनिक रूप से साझा कर सकते हैं। साथ ही आप इसका उपयोग संदेश भेजने में भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम का उपयोग जानकारी जुटाने, मनोरंजन के लिए, पैसे कमाने के लिए आदि कई प्रकार से किया जाता है। आज के समय में पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम का उपयोग विभिन्न उपकरणों पर किया जाता हैं।
इंस्टाग्राम के मूल संपादक केविन सिस्ट्रॉम, माइक क्रेगेर है तथा आज के समय में मेटा प्लेटफॉर्म्स ने इसे खरीद लिया है। 6 October 2010 को इंस्टाग्राम की शुरुवात हुई थी।
इंस्टाग्राम पर एक रील्स नाम का फीचर होता हैं जिसके द्वारा आप शोर्ट विडियो बना सकते हैं तथा उसे पोस्ट कर सकते हैं। रील्स कई तरह की होती है कुछ मनोरंजन के लिए, कुछ जानकारी के लिए या विज्ञापन के लिए भी।
इंस्टाग्राम पर आप फोटो और विडियो भी पोस्ट कर सकते हैं जिसे आप एडिट भी कर सकते हैं और फिल्टर्स का प्रयोग कर और उसे सुंदर बना सकते हैं। जिसे आपके फोलोवेर्स द्वारा पसंद आने पर लाइक किया जाता हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- इंस्टाग्राम पर Link in Bio क्या होता है? Meaning in Hindi
- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
- Vibes का मतलब क्या होता है? Vibes Meaning in Hindi
- ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?
- इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर GRWM का अर्थ
Really love u instagram family ❣️