इस लेख में आप जानेंगे कि इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहते हैं। इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की वैश्विक प्रणाली इन्टरनेट कहलाती है। मौजूदा डिवाइसों को लिंक करने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल सूट (टीसीपी / आईपी) का उपयोग होता है। इन्टरनेट का उपयोग सरल तथा महवपूर्ण है इसके बिना आधुनिक युग की कल्पना भी असम्भव है। इन्टरनेट के माध्यम से आप किसी को भी पल भर में संदेश या सुचना भेज सकते हैं तथा इस इन्टरनेट के उपयोग से ही आज बहुत सी चीजे सम्भव हो सकी है।
हम सभी जानते हैं कि इन्टरनेट का उपयोग हर क्षेत्र में होता है तथा इसके बिना काम करना असम्भव सा हो गया है। यह हमारे समय की बचत करता है तथा अतिरिक्त खर्च होने से भी बचाता है। किसी भी प्रकार की जानकारी को संचित करने स्थान्तरित करने, मनोरंजन के लिए, ज्ञान विज्ञान के लिए इन्टरनेट का उपयोग किया जाता हैं। मोबाइल पर इन्टरनेट के उपयोग ने इस दुनिया को बदल कर रख दिया है। हर किसी के हाथ में इन्टरनेट पहुच चूका है इस कारण वित्तीय क्षेत्रो में भी उन्नति हुई है।
इन्टरनेट के दुरूपयोग भी है लोग इसके द्वारा ऑनलाइन ठगी भी करने लगे है तथा इन्टरनेट के द्वारा गलत जानकरिया भी अभिक लोगो तक पहुच जाती है जिससे भी समस्याए उत्पन्न होती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- इंटरनेट बैंकिंग क्या है?
- युपीआई आईडी (UPI ID) क्या होती है? UPI full form in Hindi
- इंटरनेट का प्रयोग करने वाले को क्या कहा जाता है?