यदि आप Invigilator का हिंदी अर्थ (invigilator meaning in hindi) जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख में उसका सही उत्तर मिल जाएंगा।
Invigilator का हिंदी अर्थ (invigilator meaning in hindi)
- निगरानी करने वाला
- निरीक्षक
- अन्वीक्ष्क
जिस तरह परीक्षा में बच्चों की सहायता करने के लिए Examiner होता है, उसी तरह Invigilator भी होता है, परन्तु Examiner और Invigilator में अंतर होता है जैसे कि जो Examiner होते हैं, वह परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की क्लास में होते हैं तथा उनकी मदद करते हैं, मदद यानिकी अगर प्रश्न पत्र में किसी तरह की कुछ त्रुटी है तो वह उसका निवारण करते हैं पर वह किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं बता सकते हैं। तथा इसके विपरीत Invigilator यानिकी निरीक्षक पूरी परीक्षा का निरिक्षण करते हैं तथा व्यवस्थाए स्थापित करते हैं ताकि परीक्षा सफलतापूर्वक पूर्ण हो सकें। Examiner बच्चों की उत्तर पुस्तिका की जांच भी करते हैं परन्तु Invigilator का कार्य उत्तरपुस्तिका की जांच करना नहीं होता है वह केवल व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –