जय शिव ओंकारा आरती हिंदी में

जय शिव ओंकारा आरती हिंदी में

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अगर आप भगवान शिव की आराधना, पूजा आदि करेंगे तो वह आपके जीवन से अमंगल को पूरी तरह से दूर कर देंगे और आपके जीवन में केवल खुशियाँ ही खुशियाँ रहेगी। भगवान शंकर को भोलेनाथ भी कहा जाता हैं क्योकि वह बहुत ही भोले हैं वह आसानी से अपने भक्तो से प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। अगर आप भी भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको भी प्रतिदिन उनकी पूजा अर्चना करना चाहिए। इस लेख में आपको जय शिव ओंकारा आरती हिंदी में (ॐ जय शिव ओंकारा आरती लिरिक्स) दी गयी है जिसका उपयोग आप शिव जी को प्रसन्न करने में कर सकते हैं।

जय शिव ओंकारा आरती हिंदी में

ॐ जय शिव ओंकारा स्वामी हर शिव ओंकारा
ब्रम्हा विष्णु सदाशिव अर्ध्नागी धारा
ॐ जय शिव ओंकारा.

एकानन चतुरानन पंचांनन राजे
हंसासंन, गरुड़ासन, वृषवाहन साजे
ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भज दस भुज अतिसोहें
तीनों रुप निरखता त्रिभुवन जन मोहें
ॐ जय शिव ओंकारा…

अक्षमाला, बनमाला, रुण्ड़मालाधारी
चंदन, मृदमग सोहें, भाले शशिधारी
ॐ जय शिव ओंकारा.

श्वेताम्बर,पीताम्बर, बाघाम्बर अंगें
सनकादिक, ब्रम्हादिक, भूतादिक संगें
ॐ जय शिव ओंकारा…

कर के मध्य कमड़ंल चक्र त्रिशूल धरता
जगकर्ता, जगभर्ता, जगसंहारकर्ता
ॐ जय शिव ओंकारा.

ब्रम्हा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका
प्रवणाक्षर के मध्यें ये तीनों एका
ॐ जय शिव ओंकारा.

त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावें
कहत शिवानंद स्वामी मनवांछित फल पावें
ॐ जय शिव ओंकारा.

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment