क्या आप जानते हैं कि प्रसिद्ध नारा जय हिन्द किसने दिया था अगर नही तो आइये जानते हैं कि जय हिन्द नारा किसने दिया था?
जय हिन्द नारा किसने दिया था?
जय हिन्द का नारा ‘चेम्बाकरमण पिल्लई’ द्वारा दिया गया था, सबसे पहले इन्होने अपने कॉलेज में इस नारे का जय घोष किया था क्योकि यह एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। यह अंग्रेजो से देश को आज़ाद करवाना चाहते थे तथा उनके विरुद्ध आंदोलन किया करते थे। 1933 में इनकी मुलाकात सुभाष चन्द्र बॉस से हुई और इन्होने जय हिन्द के साथ बॉस का अभिनंदन किया। जय हिन्द सुन कर नेता जी काफी प्रभावित हुए और उन्होने इस नारे का प्रयोग अपने आजाद हिन्द फौज के सेनिको का हौसला बढ़ाने के लिए किया। आज़ादी के बाद नेहरू ने भी जय हिन्द कह कर देश को सम्बोधित किया था यहीं से यह भारतीय सेना के लिए मान्यता प्राप्त नारा हो गया।
जय हिन्द का अर्थ होता है ‘भारत की विजय हो’। यह देश प्रेम को दर्शाता है तथा उत्साह बढ़ाने का काम करता है इसीलिए नेताजी ने इसका उपयोग किया था। देश इस समय अंग्रेजो से आज़ादी चाहता था जिसके लिए नेता जी ने आज़ाद हिन्द फौज की स्थापना की थी, माना जाता है कि आज़ाद हिन्द फौज की वजह से ही देश आज़ाद हो सका है क्योकि इस समय द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था जिसके चलते अंग्रेज कमजोर हो चुके से और वे किसी भी प्रकार का विरोध फेलने की स्थिति में नही थे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –