जिम्मेदारी वह बोझ है जिसके निचे हर कोई दबा हुआ ही है। छोटे से लेकर बड़े तक सभी पर कोई न कोई जिम्मेदारी अवश्य ही होती है। और जो व्यक्ति इसे बोझ न समझकर अपने कर्तव्य का पालन करता हुआ जिम्मेदारियों को अच्छे से उठता है वह सर्वश्रेष्ठ कहलता है। जीवन में कभी भी अपनी जिम्मेदारियों से दूर नहीं भागना चाहिए क्यूंकि जिम्मेदारी न पूरी करने से न केवल आपका कार्य अधूरा रह जाता है अपितु आपकी निंदा भी होती ही है। जिम्मेदारी से तात्पर्य कर्तव्य से है। आज हम अपनी पर्यायवाची शब्दों की श्रेणी में लेकर के आये हैं जिम्मेदारी का पर्यायवाची शब्द ।
हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि कम से कम और सरल शब्दों में आपको सारी बातें समझा सकें, आपका मनोबल बढ़ा सकें और जितना हो सके सिखने की क्रिया को आसान बना सकें।
जिम्मेदारी का पर्यायवाची शब्द
जिम्मेदारी के पर्यायवाची हैं – जवाबदारी, उत्तरदायित्व, भार, प्रभार, जवाबदेही, उत्तरदेय, आभार, दायित्व इत्यादि।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- सजावट का पर्यायवाची शब्द
- पर्वत का पर्यायवाची शब्द
- वास्तव में का पर्यायवाची शब्द
- मन की कल्पना से उत्पन्न का पर्यायवाची
- अनुचित का पर्यायवाची शब्द क्या होगा
- दहकना का पर्यायवाची शब्द
- ये हैं श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का अर्थ व फायदे : अभी जान लीजिये!
- 1000+ पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd