काम करने से होने वाले दो लाभ लिखे

काम में व्यस्त रहेंगे तो होंगे ये 2 लाभ

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस पोस्ट में हमने काम करने से होने वाले दो लाभ लिखे हुए है इन्हें जानकर आप अच्छे से समझ जाएँगे की काम करने से आपको केवल आय से सम्बन्धित लाभ नही है और अन्य लाभ भी होते है।

काम करने से होने वाले दो लाभ लिखे

व्यस्त रहने और काम करने से कई लाभ होते है पर हम मुख्य दो लाभों को बात कर रहे है जो कुछ इस प्रकार है

अनावश्यक समस्याओ से बचाव

यदि आप काम करे करते है तो आप अनावश्यक समस्याओ से बचे रहते है जैसे की यदि आप काम नही करेंगे तो आप या तो घर पर रहेंगे या बाहर बेवजह घूमेंगे जिस कारण किसी भी प्रकार की समस्या आपको हो सकती है । हो सकता है आप गलत संगती में पड़ जाए या आये दिन आपका किसी ना किसी से मन मुटाव होता रहे। यदि आप काम करेंगे तो आप व्यस्त रहेंगे आपके दिमाग में गलत काम करने के विचार नही आयेंगे। आप अनावश्यक तनाव से मुक्त रहेंगे।

आर्थिक संकट से बचे रहेंगे

यदि आप सही समय पर मेहनत से काम करेंगे तो आप भविष्य में आर्थिक संकट से बचे रहेंगे पर आपको बचत पर भी ध्यान देना होगा, पर यदि आप काम ही नही करेंगे तो बचत का तो सवाल ही उठता। आप यदि काम करेंगे तो ही आपकी कमी होगी और आप आवश्यक वास्तु और सुविधा खरीद सकेंगे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment