इंग्लिश बहुत से देशो में बोली जाती है जिसे बहुत ही आसानी से बोला व समझा जा सकता है इस भाषा का मुख्य काम पूरी दुनिया को आपस में जोड़ना है। हमारी शिक्षा प्रणाली अंग्रेजी पर ही आधारित है। हम भी दैनिक प्रयोग में कई इंग्लिश शब्दों का उपयोग करते हैं पर कई बार हम बहुत से साधारण शब्दों को इंग्लिश में क्या बोलते है यह नही जानते हैं और हमे शर्मिंदा या परेशान होना पड़ सकता है इसीलिए हम आपके लिए लाये है ऐसे आर्टिकल्स जो आपको बहुत से ऐसे हिंदी शब्दों का इंग्लिश में मतलब बताएगी जिनके बारे में आपको जानना हैं। पढाई से ले कर व्यापार तक हर जगह इंग्लिश का उपयोग किया जा रहा है। अंग्रेजी एक अंतराष्ट्रीय भाषा है जिसे करोड़ो लोग बोलते हैं जिस वजह से यह बेहद जरुरी भाषा बन चुकी है।। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि करेले को इंग्लिश में क्या कहते है (Karela Ko English Mein Kya Kahate Hain)
करेले को इंग्लिश में क्या कहते है (Karela Ko English Mein Kya Kahate Hain)
करेले को इंग्लिश में BITTER GOURD कहते है। करेला कड़वा होता है पर इसके बहूत से फायदे होते है जैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है, जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है आदि।आशा करता हु आप करेले का इंग्लिश में मतलब ब कभी नही भूलेंगे (Karela meaning in english)
करेले खाने के फायदे के फायदे
- मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
- त्वचा रोग में भी लाभकारी
- पेट के कीड़े साफ करता है
- उल्टी-दस्त में फायदेमंद
- मुंह में छाले हैं, करेले के रस से कुल्ला करें
- रतौंधी में राहत दे
- अस्थमा में आराम दे
- जोड़ों के दर्द से राहत दे
- पथरी रोगियों के लिए फायदेमंद
- हैजे में राहत
- खूनी बवासीर में आराम मिलता है
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –