भारत में लगभग हर किसी को फिल्म देखना पसंद है। और इस फिल्म जगत में कई एक्टर और एक्ट्रेस काम करते हैं। उन्ही में से एक है कैटरिना कैफ जो एक सफल एक्ट्रेस हैं तथा अपने लुक्स और एक्टिंग के कारण लोगों के दिल में जगह बना कर रखी है। कैटरिना कैफ को एक परिश्रमी अभिनेत्री माना जाता है। इनकी पहली फिल्म का नाम बूम था पर यह फिल्म फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। इसके बाद इन्होने मैंने प्यार क्यूँ किया तथा नमस्ते लन्दन जैसी फिल्म में काम किया था। आगे आप जानेंगे कि कैटरीना कैफ कहां की रहने वाली है? तथा उनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी पढ़नें को मिलेगी।
कैटरीना कैफ कहां की रहने वाली है?
कैटरीना कैफ़ जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ था, तथा इनका जन्म विक्टोरिया, ब्रिटिश होन्ग कोंग में हुआ था। कैटरिना कैफ की शादी विक्की कौशल के साथ 2021 में हुई थी इन्होने सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा, सवाई माधोपुर, राजस्थान में शादी की थी और अब यह इनके साथ मुबई में रहती है। इनका कहना कि इन्होने किसी भी स्कूल से पढाई नहीं की है इन्होने अधिकांश पढ़ाई ट्यूटर के द्वारा अपने घर पर ही की थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –