पर्यायवाची शब्दों की श्रेणी में हम लेकर आया हैं आज खातिरदारी का पर्यायवाची शब्द। खातिरदारी आखिर होती क्या है? खातिरदारी शब्द से तात्पर्य किसी की मेहमाननवाज़ी से है। जब कोई मेहमान किसी के घर जाता है तो जिस प्रकार से उसका सत्कार किया जाता है, सेवा भावना से उसे जल लाकर देना, उसकी जरूरतों का ध्यान रखना, खाना खिलाना, उसे सोने के लिए व्यवस्था करना आदि खातिरदारी करने में आता है। चलिए अब जानते हैं कि खातिरदारी का पर्यायवाची शब्द क्या क्या है?
खातिरदारी का पर्यायवाची शब्द
खातिरदारी के पर्यायवाची शब्द हैं – मेहमान नवाज़ी, आव-भगत, आव-भाव, आदर-सत्कार, खातिरी, आतिथ्य, सत्कार, अतिथि सेवा, आव आदर इत्यादि।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!हमारे देश में अतिथि को देवता की संज्ञा दी गयी है। अतः जब भी कोई मेहमान किसी के घर आता है तो उसकी अच्छे से आवभगत की जाती है एवं उसकी जरूरतों का अच्छे से ध्यान रखा जाता है।
तो बस इस लेख में इतना ही। बाकि के पर्यायवाची आप साइट पर देख सकते हैं। साथ ही हमारी आपसे प्रार्थना है कि हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करें व हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –