खुला हुआ है खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार लिरिक्स

खुला हुआ है खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार लिरिक्स

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

श्री कृष्ण वीर बर्बरीक के महान बलिदान से बहुत ही खुश हुए थे और कृष्ण ने बर्बरीक को यह वर दिया था कि वे कलयुग में श्याम नाम से जाने जाओगे, और तुम कलयुग में हारे के सहारे बनोगे। बर्बरीक का शीश खाटू नगर जो राजस्थान के सीकर जिले में स्थित वहा दफ़नाया गया था इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाता है यही उनका मन्दिर स्थित है। अगर आप भी बाबा खाटू श्याम के भक्त है और उनके प्रसिद्ध भजन खुला हुआ है खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार लिरिक्स तलाश रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आ पहुचे हैं।

खुला हुआ है खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार लिरिक्स

खुला हुआ है खुला रहेगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार,
देर ना करो ना करो इंतजार,
सांवरे के चरणों से,
कर ले तू प्यार,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

नहीं बाबा सा कोई दाता,
नहीं बाबा सा कोई दानी,
हारे का साथ निभाता,
नहीं इसका कोई सानी,
युगों युगों तक अमर रहेगी,
इनकी अमिट कहानी,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।

कोई तुझको लाख सताए,
कोई लाख करे मनमानी,
तू छोड़ दे सब बाबा पर,
फिर देख समय की रवानी,
मंजिल खुद चलकर आएगी,
जिस दिन इसने ठानी,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।

‘संजू’ इतिहास गवाह है,
अभिमान यहाँ नहीं चलता,
जो शरणागत हो जाए,
उसको ही किनारा मिलता,
खुद का मान भले टल जाए,
भक्त का मान ना टलता,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।।

खुला हुआ है खुला रहेगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार,
देर ना करो ना करो इंतजार,
सांवरे के चरणों से,
कर ले तू प्यार,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार।

देखे विडियो-

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment