आज आप जानेंगे कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का निर्माण किसने करवाया था?
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का निर्माण किसने करवाया
महबूब अली खान के दुसरे पुत्र उस्मान अली खान ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का निर्माण करवाया था। यह हैदराबाद रियासत के अंतिम निज़ाम थे। हैदराबाद को भारतीय गणतंत्र में मिलाने के लिए सेना प्रयोग करना पड़ा था एवं बाद में 26 जनवरी 1950 को वे हैदराबाद राज्य के पहले राजप्रमुख बने थे। इन्हें बहुत ही सफल शासक माना जाता है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का जन्म ५३७ हिज़री संवत् अर्थात ११४३ ई॰ पूर्व पर्शिया के सिस्तान में हुआ था वर्तमान में यह ईरान का इस्फ़हान नगर है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने ही सूफ़ी तरीक़े को भारत उप महाद्वीप में शांतिपूर्वक तरीके से स्थापित किया था और प्रचार किया था। इनकी दरगाह राजस्थान के अजमेर में स्थापित है जहा दूर दूर से लोग आते हैं। दरगाह ख़्वाजा साहब अजमेर में रोजाना जो रौशनी की दुआ पढ़ी जाती है वह दुआ ख़्वाजा हुसैन अजमेरी द्वारा लिखी गई थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- ताजिये दफनाने का स्थान को क्या कहते हैं?
- भोजन की थाली के नीचे रखा जाने वाला कपडा
- नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?