अगर आप अपने दुश्मनों या कुछ ऐसे लोगो को जलाना चाहते हैं जो आपसे नफरत करते हैं या आपको नीचा दिखाने का कोई मौका नही छोड़ते हैं तो आप नीचे दी गयी शायरी को अपने WhatsApp या किसी भी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल सकते हैं। और अपने दुश्मनों को जला सकते हैं तथा उनके मुह तोड़ जवाब दे सकते हैं ताकि वह अगली बार आपके साथ कुछ भी गलत करने से पहले हजार बार सोचें और उन्हें भी पता लगे की आप जवाब दे सकते हैं और आप पहले की तरह अब किसी की नहीं सुनने वाले हैं। यहाँ नीचे आपको किसी को जलाने वाली शायरी, एटीट्यूड शायरी, दुश्मन को जलाने वाली शायरी और स्टेटस मिल जाएँगे।
यदि कोई हमारा बुरा चाहता है तो उसे जलाने में काफी मजा आता है, दुश्मनों को जलाने का सबसे अच्छा तरीका है कि तरक्की की जाएँ क्योकि हर दुश्मन और हमारा बुरा चाहने वाले लोग तरक्की से ही जलते है। किसी को जलाना काफी आसान होता है कुछ शब्दों से ही लोगों को जलन होने लगती है और वह गुस्सा हो जाते हैं, कई बार लोगों को उनकी औकात दिखाना जरुरी होती हैं वरना वह हमें कमजोर समझने लगते हैं तथा हमारा नुकसान करते रहे हैं।
व्यक्ति को यदि डराने और नीचा दिखाने के लिए आज के समय में सोशल मीडिया एक सबसे सरल माध्यम है आप उस पर स्टेटस डाल कर किसी को भी जला सकते हैं, और इसके लिए आपको उसके नाम का भी उपयोग नहीं करना है क्योकि जो आपसे जलता है या दुश्मनी रखता है वह आपके शब्दों से ही समझ जाता है कि आप उससे ही कह रहे है, हर किसी की लाइफ में ऐसे लोग जरुर होते हैं जो बुरी भावना रखते हैं।
किसी को जलाने वाली शायरी
अक्सर औकात की बात वही किया करते है जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
सुन बे लोंडे हम से पंगा, और भरी महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है..!!
मेरा विरोध करना आसान है पर मेरा विरोधी बनना संभव नहीं, क्योकि जब भी मैं बिखरा हूँ, लोगों की हड्डीया तोड़ के निखरा हूँ..!!
जिंस दिन अपनी किमत का सिंक्कता उछलेगा ना, उस दिन Head भी अपना और Tail भी अपना !!
ज़िन्दगी का उसूल बना लो जलने वालो की और जला दो
हमारे हाल पे हसने वाले शोख से हँसे, हमारी राह नापना आसान नहीं, लोगो का वक़्त आता हे ध्यान रख लेना, अपना डोर आएगा हम खुद लाएंगे आप लोग देख लेना।
अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है, चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा ले !!
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।
देख तेरी औकात क्या रह गयी, आज तुझे कोई नहीं जनता मेरी सारी दुनिया दीवानी हो गयी ।
तेरी दिमाग से सारे वहम निकालूगा,
और साले जो आग लगी है ना तेरे पीछे
उसपे तो अभी ओर पेट्रोल डालूगा.
माना कि तुम्हे भौंकना आता है। लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है.
जलने वालों को ब्लॉक नही करता में आंखों में आंखे डाल के ओर भी ज्यादा जलाता हूं में.
बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं। अच्छे होते तो दुनिया जीने नहीं देती
तू नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है, जिन लोगो के दम पर तू उछलता है.. वो मेरे पुराने चेले है..!!
वो लोग मुझे ज़िन्दगी जीने का, तरीका बता रहे है जिनकी औकात, मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
मेरी जान ब्लॉक तो बच्चे करते है, में तो तुम्हे खुद की शक्ल दिखाऊंगा भी और मेरी कामयाबी से जलाऊंगा भी गाली नही देता में.बस इज्जत देते देते इज्जत उतार देता हूं में.
अभी ज़िन्दगी ने तुझे मोके दिए हे, खेल ले जितना खेलना हे, मेरा वक़्त आने पर बताऊंगा की खेलते कैसे है।
इस दुनिया में वही आगे बढ़ेगा जो चूतियों से नहीं चुनौतियो से लड़ेगा!
वाह बेटे आता मेरे तू कंधे तक भी नहीं है, और बाते मुंह तोड़ने की करता है
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को जिनमे आजकल हमें चुभते बहुत हैं।
पैसा हो या ताकत आज तुझसे हर किसी में आगे हैं बुरे समय पर तूने स्थ छोड़ा, आज देख हम हर जगह छाये हैं।
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो की हर एक लड़की बोल पड़े ”जग घुमिया थारे ? जैसा ना कोई??
अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे, तो ये सोचकर भूल जाना की, तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो..!!
अपनी किस्मत खुद ही बनाओ जो किस्मत में नही है वो पाकर दिखाओ
किसी ने दिल तोड़ा तो किसी ने तोड़े मेरे सपने थे, दुश्मन तो दूर की बात, जलनेवालों में सबसे ज्यादा तो खुद मेरे अपने थे
ये वक़्त मुनासिब नहीं इसलिए में हु में, जल्द ही तुझे बताऊंगा कौन हूँ में।
मामूली शायर हे तू कुछ बड़ा कर बताने को, मेने कहा मेरे चंद शब्द ही काफी हे तेरे शहर में आग लगाने को।
चर्चाएं खास हो तो किस्से भी जरूर होते है, और उंगलियां तो इन पर ही उठती है जो पहले से मशहूर होते है.
मौत पसंद हैं, लेकिन अपमान नहीं, दुश्मन चलेंगा, यर धोखेबाज नहीं आया हे वो जाएगा भी जनाब बस मर्जी हर वक़्त हमारी ही होंगी!
जो मतलब आने पर याद करें, उन्हें समय रहते छोड़ दिया अब हमने कुत्तो को हड्डी डालना छोड़ दिया
हमारी आखरी उ्मीद हमें खुद् है, और जब तक हम हैं उम्मीद कायम हैं ।
तुम बस अपनी मंजिल पे ध्यान दो लोगो के तो लगती रहेगी आगे आग और पीछे मिर्ची.
कभी तो और तरक्की करना बाकि है तुझ जैसो को औकात दिखाना बाकि है यह तो बस शुरुआत है सारा जहाँ मुट्ठी में करना बाकि है
चांद समझा वो तारा निकला एक मसीहा जो कातिल हमारा निकला और मेरे पास जिसे पहन घमंड में आए हो क्या करोगे अगर वो मेरा उतारा निकला.
घमंड पर शायरी इस बात से लगा लेना मेरी शक्शियत का अंदाजा वो लोग मुझे सलाम करते है जिन्हे तूम सलाम करता हो ।
हम भी नवाब है लोगो की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर, औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है..!!
हम कौन हैं क्या हैं और क्या कर सकते हैं। ये तो आपको वक़्त ही बताएगा!
बिगड़ न सका तू मेरा कुछ भी बस गद्दार कहलाया है आज देख लोगों की भीड़ साथ है मेरे और तुझे कोई बच्छा भी नहीं जनता है।
शायरी और शायरी की वेबसाइट तो ढेर सारी है लेकिन सबसे बेहतरीन किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी आपको Gyaangranth पर ही मिलेगी। और भी ऐसे कई शायरियों और जनरल नॉलेज के लिए ज्ञानग्रंथ को फॉलो करिये।