सरकारी कर्मचारी या सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे इंसान के लिए यह बहुत जरुरी होता है कि वो किसी भी प्रकार के अपराध से दूर हे वरना उसकी नौकरी जा भी सकती है या वो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है तो वो सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य घोषित हो सकता है। अगर सरकारी नौकरी की तेयारी कर रहे इंसान पर प्रकरण दर्ज होता है तो यह दर्ज मामले पर निर्भर करता है कि व्यक्ति को सरकारी नोकरी मिलेगी की नही क्योकि छोटे मामलो में इसका सरकारी नोकरी पर कोई असर नही पड़ता है, पर यदि अपराध (क्राइम) नैतिक मर्यादाओं से जुड़ा हुआ है तो इसका असर जरुर सरकारी नोकरी पर पड़ता है। अगर किसी भी प्रकरण में सरकारी कर्मचारी या तेयारी कर रहे इन्सान का समझोता हो जाता है या वह न्यायाधीश द्वारा कुछ राशी द्वारा दण्डित किया जाता है तो भी इसका असर उसकी सरकारी नोकरी पर पड़ता है। प्रकरण के बाद यदि उसे न्यायपालिका द्वारा बाइज्जत बरी कर दिया जाता है तो ही उसकी सरकारी नोकरी पर इस F.I.R. का कोई फर्क नही पड़ेगा इस स्थिति में वो अपनी नोकरी भी कर सकता है अगर तेयारी कर रहा है तो वह भी कर सकता है। चलिए जानते है कि कौन से अपराध में सरकारी नौकरी नहीं मिलती?
कौन से अपराध में सरकारी नौकरी नहीं मिलती?
बहुत से ऐसे अपराध है जिनमे सरकारी नौकरी नही मिलाती है।
- हत्या
- स्वैच्छिक हत्या
- गुंडागर्दी
- बलात्कार
- अपहरण
- डकैती
- तेज हमला
- धोखा
- हाथापाई
- जानवरो के प्रति क्रूरता
- वैवाहिक दुर्व्यवहार
- शादी के लिए मजबूर करना
- बाल उत्पीड़न
- कौटुम्बिक व्यभिचार
- चोरी
- धोखाधड़ी, और साजिश, नैतिक क्रूरता आदि अपराध शामिल है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –