कुतुब मीनार भारत की राजधानी में स्थित एक मीनार है यह दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित है, यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है यहाँ दूर दूर से लोग घुमने आते हैं। प्राचीन इतिहास को दर्शाने वाली कई धरोहरें भारत देश का गौरव हैं उन्ही मेसे एक है कुतुब मीनार। आगे आप जानेंगे कि कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया था?
कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया था?
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक पूर्व अधिकारी धर्मवीर शर्मा का कहना है कि कुतुब मीनार का निर्माण 5वीं शताब्दी में सम्राट विक्रमादित्य ने कराया था। पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर इस जानकारी को बदल दिया गया है और यह कहा जा रहा है कि दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक क़ुतुबुद्दीन ऐबक ने सन ११९३ में इसका निर्माण प्रारम्भ किया था तथा सन १३६८ में फीरोजशाह तुगलक ने इसकी पाँचवीं अंतिम मंजिल बनवाई थी। कुतुब मीनार 72.5 मीटर ऊंची है और इसमें 379 सीढ़ियां हैं तथा यह विश्व की सर्वोच्च ईंट निर्मित मीनार है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –