सनातन परम्परा के अनुसार हर दिन का अपना एक विशेष महत्व होता है। हर दिन किसी देवता और ग्रह के सम्बंधित है। हर ग्रह और देवता की विशेष पूजा किसी विशेष फल की प्राप्ति है लिए की जाती हैं। इसी प्रकार अलग अलग वस्तु खरीदने के लिए भी दिन को निश्चित किया गया हैं। सनातन परम्परा के अनुसार यदि आप किसी वस्तु को उसके लिए निर्धारित दिन पर खरीदते हैं तो आप उसका अत्यधिक लाभ उठा सकेंगे, वहीं यदि आप उसी वस्तु को किसी अशुभ दिन खरीदते या फिर अपने घर में लाते हैं तो आपको उस वस्तु से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ सकता हैं । आज हम जानेंगे कि क्या शनिवार को वाहन खरीदना चाहिए?
क्या शनिवार को वाहन खरीदना चाहिए
सूर्यदेव के पुत्र शनिदेव को शनिवार के स्वामी के रूप में पूजा जाता है। शनिवार के दिन लोहा का कोई भी सामान खरीदना आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं। ऐसा माना जाता है शनिवार के दिन लोहे से बनी कोई भी वस्तु खरीदने से शनिदेव कुपित हो जाते हैं। चूँकि वहां में भी लोहा होता है तो शनिवार के दिन नया वाहन ना ख़रीदे इससे शनिदेव आपसे क्रोधित हो जायेंगे।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इस दिन वाहन खरीदना होता है शुभ!
यदि आप वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको सोमवार, बुधवार और गुरुवार को वह खरीदना चाहिए, साथ ही शुक्रवार को भी वाहन खरीदना शुभ होता है। इसके लिए आप किसी पंडित से सही समय का पता लगा सकते हैं और उस समय वहन घर ला सकते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –