क्या व्रत में फ्रूटी पी सकते हैं?

क्या व्रत में फ्रूटी पी सकते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जब भी कोई व्रत होता है या आने वाला होता है तो सबसे पहले कोई भी यही सर्च करता है कि क्या खाएं और क्या नहीं? ऐसे में फ़ास्ट फ़ूड और कोल्ड ड्रिंक लवर्स के लिए तो बड़ी मुसीबत आ जाती है! क्यूंकि उन्हें उनका फेवरेट फ़ूड खाने को मिलता ही नहीं। ऐसे में यदि आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है और आपके घर में फ्रूटी का कलेक्शन पड़ा है और अब जानना चाहते हैं कि क्या व्रत में फ्रूटी पी सकते हैं ? तो आईये पढ़ें।

क्या व्रत में फ्रूटी पी सकते हैं?

फ्रूटी में कई तरह की चीजे मिलाई जाती है ताकि वह स्वादिष्ट बन सके और साथ ही लम्बे समय तक ख़राब न हो, जैसे इसमें mango pulp, water, sugar, citric acid, ascorbic acid, salt, colouring and flavouring sugar मिलाई जाती है। वैसे तो कहते हैं कि ये एक प्रकार का जूस है और इसे व्रत में पिया जा सकता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इसके खिलाफ हैं। कई लोग ऐसे हैं जो व्रत में किसी भी बाहरी चीज़ का सेवन नहीं करते हैं।

अब ये आपकी इच्छा है कि यदि आप चाहें तो व्रत में फ्रूटी पी सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसके लिए मना ही करते हैं।

हाँ, व्रत में ऊर्जावान बने रहने के लिए आप घर पर भी जूस बना कर पी सकते हैं तथा साबुत फल का सेवन भी कर सकते हैं। व्रत में कई तरह के नियमो का पालन करना होता है इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा कि आप व्रत के नियमो को न तोड़ दे वरना आपको इसका उचित फल नहीं मिलेगा, और आपके द्वारा किया गया व्रत असफल हो सकता है।

FAQs

क्या व्रत में माजा पी सकते हैं?

माजा में भी फ्रूटी की ही तरह कई तरह के केमिकल्स मिलाये जाते हैं जिससे कि वह लम्बे समय तक ख़राब न हो। कुछ लोग इसे व्रत में पिने के लायक बताते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसके लिए मना ही करते हैं।

निष्कर्ष:

व्रत में किसी भी प्रकार के ऐसे भोज्य पदार्थ जिसमें कई सारे केमिकल्स मिले हों उसका सेवन करने से बचना चाहिए। हाँ अगर कोई ऑप्शन नहीं है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। लेकिन अपने घर पर बने हुए ज्यूस को पीना आपके शरीर, सेहत और व्रत के लिए बेहतर होगा।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment