भारत में बहुत से ऐसे महान लोग हुए है जिन्होंने भारत देश का नाम पुरे विश्व भर में रोशन किया है , उन्ही मेसे एक है लता जी जो अपनी सुरीली आवाज़ से हर किसी का दिल जीत लेती थी उनके गाये हुए गाने आज भी बहुत पसंद किये जाते है। लता जी को हर कोई जानता है वह बहुत सी फिल्मो में गाने गा चुकी है। लता जी को भारत के सर्वोच्च अवार्ड भारत रत्न से भी नवाज़ा जा चुका है। तो आइये जानते है लता मंगेशकर को भारत रत्न कब मिला था ( Lata Mangeshkar Ko Bharat Ratna Kab Mila Tha )।
लता मंगेशकर की जीवनी
लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था । इनके पिताजी का नाम दीनानाथ मंगेशकर था इन्होने ही लत्ता को संगीत की सिक्षा प्रदान की थी। लता जी अपने परिवार की सबसे बड़ी लड़की थी, उनके पिताजी की मृत्यु 1942 में ही हो गई थी जब लता जी की उम्र केवल १३ साल ही थी । लता जी ने अपना पहला गाना १३ साल की उम्र में गाया था परन्तु किसी वजह से इस गाने को फिल्म से निकाल दिया गया था जिस कारण लता जी काफी दुःखी भी हुए थे । परन्तु उन्होंने हार नही मानी और अपने संगीत के लगाव को कंम नही होने दिया उनके प्रारम्भिक जीवन में जब उन्होंने अपने संगीत के पेशे को उड़ान दी थी उस समय बहुत से संगीतकार संगीत की दुनिया में काफी मशहूर थे जिस वजह से उन्हें यहाँ जगह बनाने में कठिनाई हो सकती थी पर जब उनका गाना ‘आएगा… आने वाला आएगा’ लोगो के बीच आया और उसे लोगो ने बहुत पसंद किया तभी से लता जी भारत में प्रसिद्द होने लगी और अपनी आवाज़ और लगन से लोगो के दिल जीतती रही , वर्ष 1974 में उन्होंने दुनिया में सर्वाधिक गीत गाने का ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया ।वर्ष 1974 में उन्होंने दुनिया में सर्वाधिक गीत गाने का ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया भी बनाया था । लता जी को बहुत से पुरस्कार मिल चुके है जैसे ‘लाइफ टाइम अचीवमेण्ट पुरस्कार’, लाइफ टाइम अचीवमेण्ट पुरस्कार’, ‘राजीव गाँधी पुरस्कार’ आदि । 6 फरवरी 2022 को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण लता जी की मृत्यु हो गयी थी ।
लता मंगेशकर को भारत रत्न कब मिला था ( Lata Mangeshkar Ko Bharat Ratna Kab Mila Tha )
लता मंगेशकर जी को 2001 में भारत रत्न मिला था जो भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जानकारी के लिए आपको बता दे की 1993 में लता जी को फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और 1999 में पद्म विभूषण भी मिला था ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- कवि नागार्जुन का जीवन परिचय
- Awara Masiha Kis Vidha Ki Rachna Hai – आवारा मसीहा किस विधा की रचना है
- Kalplata Kiski Rachna Hai – कल्पलता किसकी रचना है?