आज आप माध्यमिक शिक्षा पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष कौन हैं इस प्रश्न के उत्तर की तलाश में है तो हम आपको बतादे की इस लेख के माध्यम से आपको आसानी इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
माध्यमिक शिक्षा पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष का नाम डॉ॰ लक्ष्मणस्वामी मुदालियर था। सरकार ने 23 सितम्बर 1952 में माध्यमिक शिक्षा आयोग की स्थापना की थी। इस आयोग की मुख्य संस्तुतियाँ यह थी कि सेकण्डरी शिक्षा के दो भाग, संख्यात्मक अंक देने के बजाय सांकेतिक अंक दिया जाए, मूल विषयों की अनिवार्यता हो जैसे गणित, सामान्य ज्ञान, कला, संगीत आदि। एवं इस आयोग के मुख्य उद्देश्य देश की तात्कालिन माध्यमिक शिक्षा की स्थिति का अध्ययन करके उस पर प्रकाश डालना, विभिन्न प्रकार के माध्यमिक विद्यालयों के बिच सम्बन्ध स्थापित करना आदि थे। लक्ष्मणस्वामी मुदलियार देश के एक शिक्षाविद तथा चिकित्सक थे इनका जन्म १४ अक्टूबर १८८७ को हुआ था तथा १९७४ में इनका निधन हो गया था।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –