महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं – 2024 MahaShivratri Wishes, Messages in Hindi

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

महाशिवरात्रि का इंतजार शिव भक्त बड़ी बेसब्री से करते हैं तथा इस दिन भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है और उनसे यह कामना की जाती है कि उनकी हर इच्छा पूरी हो। महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती तथा भगवान शंकर का विवाह हुआ था इसीलिए यह दिन बहुत ही पवित्र माना गया है। अगर आप अपने परिवार वालो की महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको बहुत से महाशिवरात्रि संदेश (Maha Shivratri SMS) महाशिवरात्रि कोट्स (Happy Shivratri Quotes, Shivratri Wishes in Hindi) मिल जाएंगी। शुभ महाशिवरात्रि मित्रों!

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

महादेव की शक्ति,
महादेव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको जीवन की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Maha Shivratri 2023
Maha Shivratri

भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

भोले आए आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

Shivratri Wishes in Hindi

घनघोर अँधेरा ओढ़ के जन जीवन से दूर हूँ श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ,कोई हाथ न लगा पाए मैं महादेव का भक्त घनघोर हूँ। शिवरात्रि की बधाई!

Shivratri Messages
Shivratri Messages
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिव की महिमा अपरं पार, शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे, और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार

शिव की शक्ति से, शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा। हैप्पी महाशिवरात्रि !!

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है

Shivratri Status in Hindi

हर शाम सुहानी नहीं होती
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती
कुछ तो असर है मोहब्बत का
वरना महलों में रहने वाली माँ पार्वती
शमशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती

भोलेशंकर को मानना है तो शिवालय आना होगा, भोले का भक्त बनना है तो केवल सच्चे मन से मुस्कुराना होगा। Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye !!

Happy Maha Shivratri 2023
Happy Maha Shivratri 2024

बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है,
भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है
ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली,
भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है ।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

शिव की शक्ति
शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले
शिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामना

Happy Shivratri Quotes in Hindi

भोले तू ही जाने तेरी माया, हर दिल में तू ही समाया। जो करे दिल से अरदास सदा रहे उसके सर पर तेरा हाथ। बम बम भोले !!

जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद, जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब। महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !!

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, तब मेरे महादेव की आवाज आती है की रुक मैं अभी आता हूँ। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

जख्म भी भर जायेगे
चेहरे भी बदल जायेगे
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ
मेरे महादेव नजर आयेगे

दुनिया की हर मुहब्बत मैने,स्वार्थ से भरी पायी है पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

एक दिन अपना भी नाम होगा सदा रहूँगा शिव के साये में जल्दी ही मेरा भी नाम होगा। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!

कर्ता करे न कर सकै
शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

वो भोला है,
भक्‍तों संग भांग के नशे में भी डोला है
मेरा शिव, मेरा शंकर,
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर,
महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। हर हर महादेव !! Happy Mahashivratri

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की
और हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय
शिवरात्रि की शुभकामनायें

जब जिंदगी बोझ समान लगे
जब हर पल थका और हारा करूं महसूस
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून
वो है महादेव तू
हैप्पी महाशिवरात्रि

आओ भगवान शिव का नमन करें । उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे शिवरात्रि की हार्दिक बधाई! बोलो हर हर महादेव !!

अपने जिस्म को इतना न सँवारो इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है….. Happy Mahashivratri !!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूँ। शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते और महादेव के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते – Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye

शव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास

भोले बाबा आप पर बरसाए अपार आशीर्वाद, बने आपका हर काम भोले बाबा करें हर इच्छा पूरी। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!

भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

विश पीने का आदि मेरा भोला है
नागों की माला और बाघों का चोला है
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है

तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

भगवन शंकर हर किसी की इच्छा पूरी करते है, जो जप ले एक बार उनका नाम काम पूरा करते है। शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

जमा लो आज रंग, भोले की भांग के संग आयी है शुभ घड़ी ये महाशिवरात्रि का दिन। आपको और आपके समस्त परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है

मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी हो भोलेनाथ रे, है शंकर नाथ रे। बोलो हर हर महादेव !!

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महादेव का। भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे।

हर हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले समृद्धि, सुख और धन।महाशिवरात्रि की बधाई !!

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

यह कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है

भोले के दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ गम चाहे कैसा भी हो, मै भूल जाता हूँ बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ ख़ुशी इतनी मिलती है कि, माँगना भूल जाता हूँ। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!

ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत। जय शिव शंकर। हैप्पी शिवरात्रि।

Mahashivratri hindi wishes

भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई!

कहते है सांस लेने से जान आती है
सांस ना लो तो जान जाती है
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment