शरीर में मोजूद रक्त यानिकी खून सबसे महत्वपूर्ण तरल है जो ऑक्सीजन को फेफड़ो से कोशिकाओ तक पहुचाने का मुख्य काम करता है। इसके अलावा भी खून के कई काम होते हैं जैसे ग्लूकोज को शरीर के एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाना, शरीर का तापमान नियंत्रित करना, अपशिष्ट को बाहर करना, संक्रमण से रक्षा करना। रुधिर हर इन्सान के शरीर में अलग अलग समूहों में होता है इसके चार समूह है A, B, O, AB जो positive और negative होते है। आगे आप जानेंगे कि पुरुष तथा महिला के शरीर में कितना खून होना चाहिए ?
पुरुष तथा महिला के शरीर में कितना खून होना चाहिए ?
पुरुषों में हिमोग्लोबिन की मात्रा 13.5 ग्राम से लेकर 17.5 ग्राम होनी चाहिए जबकि महिलाओं में यह 12.0 से लेकर 15.5 ग्राम प्रति लीटर होना चाहिए, हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने वाला एक मेटल प्रोटीन है जो रक्त में पाया जाता है शरीर में कितना खून है इसकी मदद से ही पता लगाया जाता हैं ।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंगर्भवती महिला में खून की मात्रा
गर्भवती महिला में खून की मात्रा औसतन 12 ग्राम होना चाहिए आज कल महिलाओ में 8 ग्राम खून ही होता है जो सर्जरी करने पर खतरा बन सकता है।
पीरियड्स में कितना खून आना सामान्य है
एक स्वस्थ महिला को पीरियड्स के समय 30-40 मिली(मिली लीटर) खून आना सामान्य है। विशेषज्ञों का कहना है की पीरियड्स के समय कितना खून सामान्य है निश्चित कर पाना थोडा कठिन है।
खून की कमी के लक्ष्ण
- बहुत कमजोरी और थकान महसूस होना
- दिल की धड़कन तेज़ होना
- त्वचा पीली पड़ना
- चक्कर आना या बेहोश होना
- साँस की तकलीफ होना
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –