परीक्षा की दृष्टि से संधि से जुड़े हुए प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है यह आपको अच्छे अंक दिला सकते हैं इसीलिए हम आपके लिए लाये हैं यह संधि से जुड़ा हुआ आर्टिकल इसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण शब्दों में कोनसी संधि है यह बताया गया है।
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि संधि किसे कहते हैं। जब दो शब्द आपस में जुड़कर कोई तीसरा शब्द बनाते हैं तब जो परिवर्तन होता है उसे ही संधि कहा जाता हैं। अगर इसे दूसरे शब्दों में बताया जाए तो जब दो शब्द आपस में मिलते हैं तब पहले शब्द की अंतिम ध्वनि तथा दूसरे शब्द की पहली ध्वनि मिलकर जो परिवर्तन लाते हैं उसे ही संधि कहते हैं। आगे इस लेख में आप जानेंगे कि मनीषा में कौनसी संधि है संस्कृत?
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!मनीषा में कौनसी संधि है संस्कृत
मनीषा में व्यंजन संधि है। एवं इसका संधि विच्छेद मनस् + इषा है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –