आज के इस लेख में हम जानेंगे कि मरने के बाद आत्मा कितने दिन घर में रहती है?
मरने के बाद आत्मा कितने दिन घर में रहती है
मृत्यु एक कड़वा सच है, हर किसी की मृत्यु निश्चित है, मृत्यु का कोई निश्चित समय नही है यह किसी भी उम्र में आ सकती है, किसी भी कारण से आ सकती है। कहा जाता है कि जब आत्मा शरीर को छोड़ देती है तब मृत्यु हो जाती है और फिर यमराज और उनके दूत आत्मा को स्वर्ग या नर्क ले जाते हैं , गरुण पूरण के अनुसार मरते हुए व्यक्ति को उसके आस पास दो यमदूत दिखाई देते हैं जो उसे स्वर्ग या नर्क ले जाने के लिए आते हैं, इसके बाद वह आत्मा अपने शरीर में पुनः प्रवेश करने का प्रयास करती है परन्तु यमदूत उसे ऐसा करने से रोकते है और उसे बंधक बना कर रखते हैं इसी तरह बारह दिनों तक आत्मा अपनों परिजनों के बीच रहती है जिसके बाद पुत्रो के द्वार पिंड दान किये जाने से आत्मा को अगले शरीर में जाने की शक्ति मिलती है और हो सकता है कि अगला शरीर 47 दिनों बाद मिले यह उनके कर्मो पर आधारित होता ही कि आत्मा को अगला शरीर कब मिलेगा। अकाल मृत्यु वालो को शरीर मिलने में अधिक समय लगता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –