भारत दुनिया में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। क्या आप जानते है कि मसालों का राज्य किसे कहा जाता है? अगर नही तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ियेगा।
मसालों का राज्य किसे कहा जाता है?
भारत में मसालों का एक अलग ही महत्व है यहा लोगो को बिना मसाले का खाना बिलकुल भी पसंद नही आता है। भारत में मसालों का राज्य केरल को कहा जाता है, यह भारत का सबसे ज्यादा मसालों का उत्पादक राज्य है इस कारण इसे मसालों का बगीचा भी कहा जाता है। यहा भरपूर मात्र में मसालों का उत्पादन किया जाता आ रहा है। मसालों के मामलो में केरल का प्राचीन इतिहास रहा है सेकड़ो सालो से यहा मसालों का उत्पादन किया जाता आ रहा है। केरल में कालीमिर्च, छोटी इलायची, लौंग, अदरख, दालचीनी, हल्दी आदि का उत्पादन और निर्यात होता है। इसकी राजधानी तिरुवनन्तपुरम (त्रिवेन्द्रम) है तथा इस राज्य का क्षेत्रफल 38863 वर्ग किलोमीटर है और मलयालम भाषा यहा की मुख्य भाषा है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –