क्या आप जानते हैं कि मायावती के कितने बच्चे हैं अगर नही तो इस लेख में आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
मायावती के कितने बच्चे हैं?
मायावती उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री है जो हमेशा से ही अविवाहित है, इनके कोई बच्चे नही है। यह बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष है और दलित समुदाय से सम्बन्ध रखती है, इनका जन्म 15 जनवरी 1956 को हुआ था इनके पिता का नाम प्रभुदेव है तथा इनकी माता का नाम रामरती है, मायावती के 6 भाई तथा 2 बहनें हैं। इनके पिताजी डाकघर के कर्मचारी थे जिन्होंने मायावती को कालिंदी कोलेज में पढाया था तथा मायावती ने 1975 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद इन्होने सन 1976 में उत्तरप्रदेश के वी.एम.एल.जी कोलेज से बी.एड की डिग्री प्राप्त की थी। प्रारम्भ में मायावाती एक शिक्षिका थी जिसके बाद इन्होने बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन किया फिर इन्होने 1989 ने सांसद का चुनाव जीता और इनके कार्य को देखते हुए 2001 के दौरान काशीराम ने मायावती को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया। मायावती सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने वाले वाली पहले दलित महिला थी, मायावती को कई नाम से पुकारा जाता है जैसे बहनजी, कुमारी मायावती आदि।
FAQs
मायावती के पति का नाम क्या है?मायावती ने कभी शादी ही नही की है।
मायावती कौन हैं?मायावती बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –