मेहंदीपुर बालाजी से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है?

मेहंदीपुर बालाजी से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है?

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

Mehandipur Balaji to Khatu Shyam Distance: क्या आप जानना चाहते हैं कि मेहंदीपुर बालाजी से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है तो इस लेख में आपको इसका जवाब मिल जाएगा।

मेहंदीपुर बालाजी से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है?

मेहंदीपुर बालाजी से खाटू श्याम 195.8 किलोमीटर है, और जयपुर से खाटू श्याम 111 किलोमीटर है। खाटू श्याम मंदिर पहुचने के लिए आपको सीधे ट्रेन नही मिलती है आपको जयपुर पहुच कर वहा से टैक्सी या बस से खाटू श्याम जाना होगा।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

खाटू श्याम के इतिहास के बारे में थोड़ा जान लेते हैं, भीम के पोते बर्बरीक को खाटू श्याम के नाम से जाना जाता है। क्योकि महाभारत के समय भगवान कृष्ण ने उनसे सिर मांग लिया था और बर्बरीक ने भगवान के क़दमों में उसका सिर चड़ा दिया था जिसके फलस्वरूप कृष्ण ने उन्हें आशीर्वाद दिया था कि तुम्हे कलयुग में मेरे नाम से पुकारा जाएगा राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम नामक गांव में खाटू श्याम मन्दिर स्थित है।

भीम ने हिडिंबा के साथ कौन सा विवाह किया था?

खाटू श्याम में आपको रहने खाने के लिए सभी उचित जगहे मिल जाएगी, यहाँ की होटलों का किराया भी ज्यादा नही है 500 रूपये में एक दिन के लिए आपको आसानी से 2-3 लोगो के लिए रूम मिल जाता है। और यहा खाने के लिए 150 रूपये में एक अच्छी सी स्वदिष्ट थाली मिल जाती है।

FAQs

मेहंदीपुर बालाजी कब जाना चाहिए?

मेहंदीपुर बालाजी अक्टूबर से मार्च के बीच जाना चाहिए।

खाटू श्याम कौन से दिन जाना चाहिए?

खाटू श्याम अगस्त से मार्च के बीच जाना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

2Shares

Leave a Comment