Good Morning Quotes In Hindi

{2024} Good Morning मैसेज : Best Good Morning Quotes In Hindi

No Comments

Photo of author

By Vishnu Singh Vaidya

अगर सुबह-सुबह कोई हमें Good Morning मैसेज करता है तो हमें एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है तथा मन प्रसन्न हो जाता है, इसीलिए हमें भी अपनों को सुबह गुड मोर्निंग संदेश जरुर भेजना चाहिए। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास बहुत से ऐसे Good Morning Quotes, संदेश हो जिन्हें आप अपने दोस्तों को या परिजनों को भेज सकें तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहाँ नीचे आपको बहुत से सुप्रभात संदेश मिल जाएँगे साथ ही Good Morning Quotes In Hindi, Good Morning Suvichar in Hindi, Good Morning Shayri, Good Morning message, Good Morning Images का एक अच्छा सा कलेक्शन भी मिल जाएगा।

Good Morning Quotes In Hindi

अच्छे रिश्तो को #वादे
और शर्तों की
जरूरत नहीं होती
बस दो #खूबसूरत लोग चाहिए
एक निभा सके
और दूसरा उसको #समझ सके
||सुप्रभात||

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो, कभी #चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘Rose’ हो, ’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो, #बस ऐसा ही दिन #आपका रोज हो।

ज़िंदगी आगे #बढ़ने का नाम हैं,
रुकने का नही,
Good Morning

Good Morning Quotes
अपने आप को खुश रखना आपकी सबसे पहली और सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है II – Good Morning

हमेशा ऐसे #व्यक्ति को
संभाल के रखिये,
जिसनें #आपको ये तीन भेंट दी हो
साथ, समय और #समर्पण।
Good Morning!

Good Morning Quotes

अगर आप #चाहते हो कि आपके सपने हक़ीक़त में बदले तो सबसे #पहले आपको उठना होगा- सुप्रभात

समस्याएँ इतनी #ताकतवर नहीं होती,
जितनी हम इन्हें मान लेते हैं,
कभी #सुना है कि अंधेरों ने
सुबह ही ना होने दी हो।
#Good Morning!

Good Morning Suvichar in Hindi
देर लगेगी मगर सही होगा,
हमें जो चाहिए वही होगा,
दिन बुरे है जिंदगी नहीं।।
||सुप्रभात||

छाता “बारिश”नहीं रोक सकता परन्तु “बारिश” में खड़े रहने का “हौंसला” अवश्य देता है??? उसी तरह “आत्मविश्वास” सफलता की “गारन्टी” तो नहीं परन्तु “सफलता” के लिए संघर्ष करने की “प्रेरणा” “अवश्य” देता है शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो! Good Morning

#वाणी से ही ख़ुशी,
वाणी ही गम का #कारण,
#वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम।
Good Morning

Good Morning Quotes best
विश्वास किसी पर #इतना करो कि
वो तुम्हे छलते समय
खुद को #दोषी समझे,
और# प्रेम किसी से इतना करो कि
उसके मन मे #सदैव तुम्हें
खोने का #डर बना रहे ..।।
||सुप्रभातम||

Good Morning Suvichar in Hindi

यह तो सिर्फ #कर्म की बात है… Good Morning Have a Nice Day

अच्छे #काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे। आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है। आपका दिन शुभ हो – सुप्रभात

आइना कभी झूठ नहीं बोलता और #परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती। “सुप्रभात” आपका दिन #शुभ हो। Good Morning

जहां #सूर्य की किरण हो,
वहीं #प्रकाश होता है,
और जहां #प्रेम की भाषा हो,
वहीं #परिवार होता है !!

Good Morning

ना #हथियार से मिलती है
ना #अधिकार से मिलती है,
दिलों में जगह
अपने #व्यवहार से मिलती है।
Good Morning!

ग़लती उससी से होता है जो काम करता है निकम्मो की ज़िंदेगी तो दूसरो की बुराई खोजने मे ही ख़तम हो जाती हैं।

Good Morning Shayri

ये #आसमान भी आएगा,
इस जमीन पर,
बस इरादों में,
#गूंज होनी चाहिए
सुप्रभातम

Good Morning Shayri
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं, लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है। “सुप्रभात”

एक बुरे दिन और एक अच्छे दिन में बस आपकी सोच का फ़र्क होता है। !!सुप्रभात!! Good Morning

देर मेने ही लगाई पहेचानने में ए प्रभु, वरना तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं, जैसे जैसे में सर को झूकाता चला गया,

#कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही #जागने पर मिलती है।
Good Morning

थमती नहीं जिंदगी कभी किसी के बिना ,
लेकिन ये गुजरती भी नहीं अपनों के बिना….!!

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में, लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है, इसलिए हमेशा खुश रहो।। Good Morning

Good Morning message

ईश्वर में आस्था है..
तो उलझनों में भी रास्ता है।
सुप्रभात

Good Morning message
दुनिया का सबसे पवित्र पौधा, विश्वास का होता है..
जो धरती पर नही, दिलों में उगता है।Good Morning

सादगी और #विनम्रता अगर आप में है
यदि व्यवहार में #कुशल आप है
मधुर #वाणी से अगर आप बात करते है
तो यक़ीनन आप एक #खूबसूरत दिल रखते है।
सुप्रभात

कुछ #हँसकर बोल दो,
कुछ #हॅंसकर टाल दो
#परेशानियाँ बहुत है,
कुछ वक़्त पर डाल दो।
सुप्रभात

Morning Quotes
मुस्कुराने की वजह न
ढूँढो, वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी.,
कभी #बेवजह भी
मुस्कुरा के देखो, आपके
साथ साथ #जिन्दगी भी
मुस्कुरायेगी…!
Good morning

जहां आप नहीं होते वहाँ आपके गुण और अवगुण आपका प्रतिनिधित्व करते हैं…
Have a nice day

जिस दिन की #शुरुआत आपके हाथों की #चाय से होती है,
वो दिन भी क्या खूब होती है II – सुप्रभात

उम्मीद से भरी एक नई #सुबह में आपका स्वागत है…
शुभ प्रभात

ल#ब्ज़ ही ऐसी चीज हैं
जिसकी वजह से #इंसान
या तो दिल में #उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।

सुबह-सुबह आपको #सताना अच्छा लगता है,
प्यारी नींद से #जगाना अच्छा लगता है,
जब याद किसी की आती है हमें,
तो उसे अपनी याद #दिलाना अच्छा लगता है।

Top Good Morning message

खिलते #फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे #जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही #खुशी हो..
Good Morning

ना किसी के #अभाव में जियो,
ना किसी #प्रभाव में जियो।
ये #जिंदगी आपकी है,
बस अपने #मस्त स्वभाव में जियो।।
Good morning

Best Good Morning Quotes
प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,
ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा।
सुप्रभात!

कुछ न कुछ बात तो जरूर होगी मुझमें
ऊपर वाला कोई भी चीज़ बेकार नहीं बनाता…
Good Morning

आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि कल कभी आता नहीं
और आज कभी जाता नहीं।
Good Morning!

Morning Quotes 2023
सच्चे साथ देने वालों की
बस एक ही निशानी है,
कि वो जिक्र नही करते,
हमेशा फिक्र किया करते हैं।
Good Morning!

सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है,
सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है!
शुभ प्रभात!

Best Good Morning Quotes

ऐसी कोई मंजिल नही जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो।।
सुप्रभात!!

सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे
शुभ प्रभात

हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है,
लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता है।
Good Morning!

चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,

Good Morning Images
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो.
GOOD MORNING !

अपने साहस को हमेशा
सूर्य की तरह उज्वल रखें,
पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी।
सुप्रभात!

Good Morning wishes 2023
संतान को पालना किसी
साधना से कम नहीं है,
इसलिए माता पिता की सेवा,
किसी आराधना से कम नही हैं।
गुड मॉर्निंग!

आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।
सुप्रभात!

पछ्तावे से आच्छा है, .
कोशिश करके फेल हो जाना – Good Morning

जीवन में अगर कोई सबसे सही
रास्ता दिखाने वाला मित्र है तो वो है,
“अनुभव”
Good Morning

कभी खुशहाल, कभी उदास,
कभी जीत तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है,
धीरे-धीरे पार होगी।

हमें वही मिलता है,
जो हम अपने लिए सुनिश्चित करते है। – Good Morning

आँखें खोलो भगवन का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो,
और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो,
सुप्रभात …

Good Morning Images

हर दुःख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।

अगर ज़िंदगी में कुछ
जलाना ही है तो,
अपना क्रोध जला दो।
Good Morning

फुर्सत ही महंगी है वरना सकून तो
इतना सस्ता है
कि चाय की प्याली में मिल जाता है…
Good Morning

कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,
पाँव भले ही फिसल जाए
लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है I – सुप्रभात

चाँद आपके चेहरे पर कुछ यूँ साया है,
की अब सुबह मुझे रास नहीं आता है I
Good Morning

अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास
अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है।
Good Morning

हर काम को जबरदस्त तरीके से
करना सीखो जबरदस्ती से नहीं।
Good Morning!

गुड मॉर्निंग हिंदी मैसेज

मुश्किलों से उदास मत होइए, मुश्किल किरदार हमेशा अच्छे अभिनेता को ही मिलते हैं। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो। Good Morning

भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है| सुप्रभात

कौन कहता है कि दूरियां
किलोमीटरों में नापी जाती है…
खुद से मिलने में भी उम्र गुज़र जाती है…
शुभ प्रभात

हर रात शब्दों का गला घोट के सुबह मैंने नई कविता लिखी I
Good Morning

राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है। जिसने रास्तों से है जंग जीती वहीं सूर्य बनकर निकलता है। सुप्रभात ! आपका दिन शुभ हो। Good Morning

समझदार वह व्यक्ति नहीं जो
ईंट का जवाब पत्थर से दे,
समझदार वह है जो फेंकी हुई
ईंट से अपना आशियाना बना ले।
Good Morning!

अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते
हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है…
Have a nice day

दिल सच्चा कर्म अच्छा
बाकि सब भगवान की इच्छा…!!
सुप्रभात

गुड मॉर्निंग हिंदी कोट्स

स्वीकार कर लीजिए जो कुछ तुम्हारे पास है
वो सबसे अच्छा है…
सुप्रभात

कल का दिन किसने देखा है तो आज का दिन भी खोये क्यों? जिन घड़ियों में हँस सकते है उनमें रोये क्यों। !!सुप्रभात!! Good Morning

पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है।
सुप्रभात!

बेहतरीन कल के लिए,आज को बेहतर बनाना पड़ेगा। आपका दिन शुभ हो। Good Morning

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।

सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी☘,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
Good Morning….

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,……ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,…….जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।

मकसद रख के तो देख ज़िंदगी में,
बिना बताये ही ज़िंदगी गुजर जायेगी
Good Morning

इंसान की अच्छाई पर
सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,
तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं।
सुप्रभात!

गुड मॉर्निंग हिंदी स्टेटस

#जो भी खेत में बोते हो, हर बीज अंकुरित नहीं होता
लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा #अंकुरित होता है…
Good Morning

भूल होना प्रकृति है, मान लेना संस्कृति है
सुधार लेना प्रगति है – सुप्रभात”

कामयाब वही होते है,
जिन्हें अपने अंदर की कमी दिखती है। – Good Morning

Good Morning Quotes 2023
जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
शुभ सवेर।

छोटी सी है जिंदगी #हमारी हर बात में खुश रहना सीखिए,
आने वाला कल किसने देखा है #अपने आज में खुश रहना सीखिए – Good Morning”

किसी से #ऐसी बात न करे जो
खुद को सुननी अच्छी न लगे।
Good Morning!

जिन्हें अपने काम से प्यार होता है,
उनकी सुबह जल्दी होती है!
Good Morning!

Good Morning wishes 2022

मन होना चाहिए# किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है…
सुप्रभात!

वो रिश्ते बड़े प्यार होते हैं,#जिसमे न हक़, शक, अपना, पराया, दूर, पास, जात, #जज़्बात ना हो, सिर्फ अपनेपन का एहसास ही एहसास हो। “सुप्रभात” आपका #दिन शुभ हो। Good Morning

जो #उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई #शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।

ठोकरें अपना काम करेंगी,
तू #अपना काम करता चल,
वो गिराएंगी बार बार,
तू #उठकर फिर से चलता चल।
Good Morning!

एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए। आपका दिन शुभ हो। Good Morning

#ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish”
“आ जाती है”️ “Good Morning” “Have A Nice Day

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
Good Morning

आप अपनी कमजोरी ढूंढ लें,
मेहनत करने की क्षमता
खुद ब खुद आ जाएगी I – सुप्रभात

समय की #एहमियत को समझिए
अगर समय सही है तो सब अपने हैं
वरना सब पराए…आपका दिन शुभ हो

नई सुबह इतनी #सयानी हो जाये, आपके दुखों की #सारी बातें पुरानी हो जायें, — सुप्रभात

दे जाये इतनी #खुशियाँ आपको ये दिन, कि खुशी भी आपके #मुश्कुराहट की दिवानी हो जाये. Good Morning Dear…

Good Morning  wishes
अगर आप हार के बाद भी,
जितने का #जोखिम लेते हैं,
तो यह आपको #बेहतर
बनने का #अवसर देगा।
Good Morning!

उस #पछतावे के साथ
मत जागिये जिसे आप कल
पूरा नहीं कर सके,
उस #संकल्प के साथ
जागिये जिसे आपको आज
पूरा करना है।
Good Morning!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment