मोटू पतलू कौन से चैनल पर आता है?

मोटू पतलू कौन से चैनल पर आता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

बच्चों को कार्टून देखने का बहुत शौक होता है। वे कार्टून देखना बहुत पसंद करते हैं। कार्टून का अर्थ कोई भी हास्य या मनोरंजन चित्र होता है। यह एक चल चित्र होता है जो एक कार्टून-चित्रों के सिलसिले को लगातार फ़ोटोग्राफ़ी करके बनाया जाता है। इन्ही में से बच्चों का एक लोकप्रिय कार्टून है मोटू पतलू। आज हम जानेंगे कि मोटू पतलू कौन से चैनल पर आता है?

मोटू पतलू कौन से चैनल पर आता है?

मोटू पतलू एक कार्टून है जो निकलोडियन चैनल पर आता है। यह दो मित्रों पर आधारित बच्चों के लिए तैयार किया गया कार्टून शो है। यह दो मित्र हर बार कोई हास्यप्रद समस्याओं में घिर जाते हैं और सौभाग्य से बच निकलते हैं। इस कार्टून में इन दो मुख्य किरदारों को छोड़ कर अन्य सहयोगियों के नाम घसीटा राम, इंस्पेक्टर चिंगम और डॉक्टर झटका हैं।

इस कार्टून की अगर बात की जाए तो यह दो दोस्तों मोटू और पतलू पर घिरी रहती है जो बार-बार कोई न कोई नई मुसिबत में फस जाते हैं और साथ मिल कर उससे निकल भी आते हैं। इसमें मोटू को समोसे से बहुत ही प्रेम होता है जिसके चलते वह समोसे चोरी करते रहता है। मोटू की हर परेशानी से बचने में पतलू उसकी मदद करता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment