इंसान हर जगह बसने लगे हैं और काफी समय से घरो में निवास करते हैं, पहले आदिवासी लोग गुफाओ में रहते थे और आज इन्सान इतना सक्षम हो चुका है कि सेकड़ो मंजिला इमारतो का निर्माण कर सकता है। और शानदार घरो का निर्माण कर उनमे रहने लगा है उसी प्रकार हम पानी पर भी घर बना कर रहने लगे हैं क्या आप जानते है कि पानी पर बने घर को क्या कहते हैं? अगर नही तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।
पानी पर बने घर को क्या कहते हैं?
पानी पर लकड़ी की नाव पर बने घर को शिकारा कहते हैं। यह नाव पर बने घर झीलों में घुमने के लिए होते हैं, ऐसे घर आपको भारत में कश्मीर में अत्यधिक देखने को मिल जाएँगे यहा पानी पर तेरने वाले ये घर कश्मीर की संस्कृति की पहचान है। अगर कोई कश्मीर घुमने के लिए जाता है तो इन नाव पर बने घर जिन्हें शिकारा कहा जाता है इन की सवारी जरुर करता है और इस पर घुमने का आनन्द जरुर लेता है। इस तरह की नाव जिस पर घर बना हो उस पर घुमने का आनन्द ही अद्भुत होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –