नदिया के पार फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी

नदिया के पार फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

पुरानी फिल्मो की बात ही कुछ अलग है, यह भी अपने आप में एक स्थान रखती है, पुराने लोगों को तो पुरानी फिल्मे ही पसंद आती है पर आज के समय में कुछ ऐसे युवा भी है जो पुरानी फिल्मे देखना पसंद करते हैं। पुराने हीरो और विलन आज भी काफी फेमस है और अपने किरदार और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। मझे लगता है कि आज के हीरो की तुलना में पुरने हीरो ज्यादा आकर्षक और हेंडशम हुआ करते थे और उनकी एक्टिंग की बात ही कुछ अलग थी। एक पुराणी फिल्म नदिया के पार आज भी लोगों को काफी पसंद है क्या आप जानते हैं कि नदिया के पार फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी?

नदिया के पार फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी?

नदिया के पार फिल्म की शूटिंग जौनपुर के एक छोटे से गांव में हुई थी। नदियों के पार फिल्म 1982 में रिलीज़ हुई थी। गुलज़ार द्वारा निर्देशित और राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म बहुत सफल रही थी। इस फिल्म में एक युवा और युवती एक दुसरे से प्रेम करते हैं जिनका नाम छुटकी और बंसी है, जो नदी के किनारे एक गाँव में रहते हैं। फिल्म ग्रामीण क्षेत्र को दर्शाती हैं साथ ही ग्रामीणों की देहाती जीवन शैली और प्रकृति के साथ उनके संबंध को दर्शाती है।

यह प्रेमी जोड़े शादी करना चाहते है पर उनकी शादी का बंसी की मां ने विरोध कर देती हैं , उनका मानना होता है कि छुटकी उनके बेटे के लिए सही नहीं है। वह छुटकी की निचली जाति और उसके पिता के नाविक होने के कारण शादी का मना करती है। पर वह शदी कर लेते हैं और शादी के बाद छुटकी और बंसी नदी के किनारे एक छोटे से घर में रहने चले जाते हैं। वे एक खुशहाल जीवन जीते हैं और एक परिवार शुरू करते हैं। पर कुछ समय बाद उस गाँव में बाढ़ में कई लोगों की जान चली जाती है। छुटकी और बंसी का घर भी टूट जाता है, और वे एक शरणार्थी शिविर में जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment