इस नए साल कही आप अपनों को नए साल की मुबारक बाद देना ना भूल जाएं, अगर आपको अपनों को इस नये साल पर मुबारक कहना है तो आप हमारी इस पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं , इसमें आपको बहुत से ऐसे मैसेज मिल जाएँगे इन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालो को भेज कर उन्हें इस नये साल 2024 की बधाई दे सकते हैं। तो आइये मिल कर अपनों को कहते हैं नया साल मुबारक हो 2024 ! Happy New Year Wishes for 2024
पुराना साल गया ओर नया साल भी आ गया वक़्त इतनी तेजी से बीत रहा है कि मिलने का मौका ही नही मिल पाता है इसीलिए लोग सोशल मीडिया का प्रयोग कर अपनों को याद कर लेते हैं और उन्हें बधाई देते हैं। यहाँ आपको बहुत से सन्देश मिल जाएगे जिन्हें आप Facebook, Instagram आदि पर भी Share कर सकते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!नया साल मुबारक हो 2024
नया साल किसी किताब के नए पन्ने की तरह होता है। इसलिए कलम को थामकर अपने लिए एक अद्भुत कहानी बनाएं। नया साल मुबारक हो 2024 !
भूल जाओ बीते दिन और बेटी बातें क्योंकि अब बनानी हैं कुछ और नई, प्यारी सी यादें। नया साल मुबारक हो
बाहें खोल कर करें आने वाले साल का इंतजार और नए सपनों के साथ करें 2024 का आगाज। नया साल मुबारक हो 2024 ।
क्या कहते हैं मेरे यार मुबारक को आपका ये नया साल बढ़ता रहे हमारा प्यार न्यू ईयर 2024 पर आपको ढेर सारे उपहार।
सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।,
नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
मुबारक हो नया साल।
झूमकर आया है मतवाला नया साल,
देखो कैसे मस्ती में मगन है सारा संसार।
तुम भी भूल जाओ सारे गम,
और जीवन बिताओ खुशहाल।
रहे केवल खुशियां जीवन में,
आये न मलाल नया।
ए मेरे अजीज दोस्त,
मुबारक हो तुम्हें साल नया।
नये वर्ष का नया पहर,
नयी ये ऋतू मुबारक हो।
ए मेरे प्रिय मित्र,
तुम्हें नया साल मुबारक हो।
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2024 की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी। मुबारक हो नया साल।
मिले आपको शुभ संदेश
धरकर खुशियों का भेष
पुराने साल को अलविदा कहने की रुत है आई
आने वाले नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई
Thanks Ka Reply Kya Hoga – थैंक्स का रिप्लाई क्या होगा?
ये जश्न की रात मुबारक हो,
आने वाला कल मुबारक हो।
सदा खुश रहो मेरे दोस्त,
तुमको ये नया साल मुबारक हो।
Happy New Year Wishes for 2024
अपने पिछले दुखों, कष्टों और दुखों को पीछे छोड़कर,
नए साल में खुशी, गर्मजोशी और
एक आशावादी दृष्टिकोण के साथ प्रवेश करें।
नया साल मुबारक हो।
आप पर बना रहे प्रभु का प्यार और दुलार। जगमगाए नव वर्ष का हर दिन और हर रात। मुबारक हो आपको नया साल।
नए साल पर प्यार भरी कविताअदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त मेंदो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल
ना तलवार की धार से
न गोलियों की बौछार से
एडवांस में न्यू ईयर विश कर रहा हूं
अपने दोस्त को प्यार से
नया साल मुबारक हो
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना
नया साल मुबारक हो
पुराने को अलविदा कहें और नई आशा, सपने और महत्वाकांक्षा से भरे नए साल को गले लगाएं। खुशियों से भरा नया साल मुबारक!
नया वर्ष सिर्फ नया कैलेंडर ला कर आता है लेकिन बाकी सब कुछ पुराना ही रहता है….. हैप्पी न्यू ईयर।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएँगी,
आओ मिल कर जश्न मनाये नए साल का हँसी खुशी से,
नए साल की पहली सुबह,
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
बधाई हो नया साल
नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ, हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ, जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में, उन सपनों को 2024 में सच करके दिखाएँ
मित्रों की निकटता, घर की सुख-सुविधा, और हमारे देश की एकता, इस वर्ष आपके उत्साह को नवीकृत करें। नववर्ष की शुभकामनाएं।
हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। यदि आप अपनी इच्छा और भावना को बनाए रखते हैं, तो आप हमेशा गौरवशाली मार्ग पर चलेंगे। यदि आपके पास साहस, विश्वास और बहुत काम है, तो आप जो कुछ भी चाहते हैं, उसमें सफल होंगे। नया साल मुबारक हो।
नया साल में बिखर जाए बहुत सारी खुशियां और बहुत सारी उमंगे।
हंसी और खुशी से भरा हो आपका नया साल।
हम अपने से छोटे को तूम,
और बड़े को आप कहते है,
नया साल मुबारक हो,
सभी से ये बात कहते है।
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी; तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट।
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया।
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पाँव को
कुहरे में लिपटे उस छोटे से गाँव को
नए साल की शुभकामनाएं!
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
DS ARUN KUMAR ❤️❤️🤪