न्यू ईयर लव शायरी

[2024] न्यू ईयर लव शायरी – Happy New Year Love Shayari

3 Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

नए साल के पहले दिन पर शायद ही कोई ऐसा होगा जो ऊर्जावान और सकारात्मक नही रहता होगा क्योकि साल का यह पहला दिन सभी अपनों से मिलने और उन्हें बधाई देने का दिन होता है। हम सभी चाहते हैं कि हम जिसे प्यार करते हैं उसका हर साल खुशनुमा बीते इसीलिए हम उसे साल के पहले दिन Wish करते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएँ देना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट का प्रयोग कर यहाँ से Happy New Year Love 2024 Best wishes, Shayari, images आदि Copy कर सकते हैं और हम खास आपके लिए लाये हैं न्यू ईयर लव शायरी जिन्हें भी आप Share कर सकते हैं । (Romantic New Year massage In Hindi)

न्यू ईयर लव शायरी

तुम मेरे लिए प्यार की परिभाषा हो, क्या कहूं तुम्हें तुम तो खुशी की अभिलाषा हो। Happy New Year My Love

सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।

आप सभी को नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाये और जीवन में नए लक्ष्य और नई सफलताएं लेकर आए इसी के साथ हम भी आपके लिए कुछ Happy New Year Wishes Hindi 2024 लिखा है।

मौसम ठंड का आ गया आओ गर्मी फैलाते हैं, आ गया है नया साल आओ प्यार के दीए जलाते हैं। हैप्पी न्यू ईयर माय लव

इस वर्ष भी बढ़ता ही रहे हमारे बीच प्यार,
न हो कभी भी तकरार,
हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्यार <3

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।
और मुझे ये प्यार तुमसे है,
जो बदलेगा साल हज़ारों में भी नहीं।
Happy New Year Jaanu

14344 का मतलब क्या है? 14344 Meaning in Love Hindi

मेरे काँधे तक आती है,
फिर भी मेरे सर पर वो बैठी रहती है।
है भले ही मेरी पत्नी,
पर माँ के जैसा ही प्यार भी मुझे वो देती है।
ऐसी प्यारी मेरी जान को
Happy New Year My Love <3

नये साल के नये दिनों को
आओ नया त्यौहार बनायें,
सुगम, सुलझ और सफल जीवन का
आओ नया संकल्प उठायें ।।
Happy New Year 2024 Shayari

Happy New Year Wishes Love Shayari
new year love shayari

ओ मेरे प्यार के पंछी क्या दूं तुम्हें नाम, कभी ना भूल पाऊं तुम्हें भले ही हो जाऊं गुमनाम। Love you Meri jaan & Happy New Year

New Year Shayari For Lover

एक खूबसूरती, एक ताजगी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
HAPPY New Year 2024

तेरे बालों में फूलों का गजरा लगा दूंगा
सोये तेरी अरमानों को जगा दूंगा
बस कुछ पल का इंतजार करो मेरी जान
अगले बरस मैं तेरी मांग सजा दूंगा

तेरे जैसा कोई न है
इस संसार में DEAR,
मैं बोलूं मेरी जान तुम्हें
Happy New Year

Happy New Year Shayari GF BF
happy new year love shayari
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
Happy New Year My Love

दिल में चाहत का दीया जलाये रखना
चाहे कितने भी अड़चने आये
तुम मुझसे साथ बनाए रखना
मुझे नये साल से कोई मतलब नहीं
बस तुम मेरी नाम की बिंदिया सजाये रखना
हैप्पी न्यू ईयर डियर..।।

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
हैप्पी न्यू ईयर।।

Oh my dear,
Forget your fear,
Let all your dreams be clear,
Never put tear, please hear,
I want to tell one thing in your ear,
Wishing you a very happy new year

Happy New Year Romantic Shayari
happy new year love shayari
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में…
Happy New Year Dear

नव वर्ष का पावन बेला में
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आपके जीवन में
लेके खुशियां विशेष
नववर्ष की शुभकामनायें
हैप्पी न्यू ईयर 2024

Happy New Year Shayari
आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
हैप्पी न्यू ईयर।।

मेरी प्यार की तू मूरत है
जिसे देख हर गम भूल जाऊं
वो तेरी ही सूरत है
चाहे कितने ही नये साल आये
मुझे तेरी जररूत थी, तेरी जरूरत है.
Happy New Year

हर साल की तरह एक बार फ़िर नया साल आया है
खुलकर जीने का नया पैग़ाम लाया है
चलो उठो और जस्न बनाओ
साल के पहले दिन को ख़ूब सजाओं।
Happy New Year

हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year 2024 कहते हैं.

आँखों की चमक…
कभी फीकी न पड़े तुम्हारे
आँखों की चमक और चेहरे की मुस्कान,
मुबारक हो तुम्हें नया साल
मेरी दिलरूबा मेरी जान।
Happy New Year My Love

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2024 …

इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का,
बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाए रखना!!
Happy New Year My Love..

उम्मीद करते हैं आपको यह न्यू ईयर लव शायरी 2024 का कलेक्शन पसंद आया होगा। कृपया इसे शेयर कर और दोस्तों को भी भेजें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

3Shares

3 thoughts on “[2024] न्यू ईयर लव शायरी – Happy New Year Love Shayari”

  1. इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
    दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना,
    बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का,
    बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाए रखना!!
    Happy New Year My Love

    Reply
  2. Happy new year my love aj 2023 ka first year ka 1st day hai me tere see wada karta hu ki jaise 2022 me tera hath tham k pakda tha wese he 2023 me sukh dukh me tera sath nibhaunga (love you) agar tum v wada karti ho to msg send kar sakti ho 🥰

    Reply
  3. तेरे जैसा कोई न है
    इस संसार में DEAR,
    मैं बोलूं मेरी जान तुम्हें
    Happy New Year

    Reply

Leave a Comment